नई दिल्ली पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान की अमित शाह से चर्चा
खरी खरी संवाददाता
नई दिल्ली, 15 जूऩ। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए बुधवार शाम को दिल्ली पहुंचे। उन्होंने इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। एमपी के सीएम ने अमित शाह से प्रदेश के विकास और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विस्तार से बात की। एमपी के बालाघाट में इसी माह अमित शाह का दौरा होना है। इस मामले पर भी दोनों के बीच बातचीत हुई।बताया जा रहा है कि बैठक में पीएम सभी मुख्यमंत्रियों से अलग-अलग मुलाकात करेंगे। वह विकास कार्यों और राज्यों के ताजा घटनाक्रम पर भी बात कर सकते हैं। प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव की तैयारियों के संबंध में भी चर्चा होगी।पीएम 27 जून को धार और भोपाल आ रहे हैं। वे धार में जनजातीय समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। भोपाल में वे जबलपुर-इंदौर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। मुख्यमंत्री आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे।