दृष्टिहीन को फटकार कर मुश्किल में फंसे एमएलए
खरी खरी संवाददाता
शुजालपुर, 1 जुलाई। भाजपा के विधायक जसवंत सिंह हाड़ा द्वारा अपनी समस्या लेकर उनके पास आए एक दृष्टिहीन युवक का फटकराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल होने और टीवी चैनलों पर धड़ल्ले से चलने के बाद संगठन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। शायद इसी के चलते विधायक हाड़ा शनिवार को तमाम व्यस्तताओं के बाद भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले।
प्रदेश में किसान आंदोलन के बाद उपजे असंतोष से निपटने के लिए भाजपा प्रदेश भर में किसान संदेश यात्रा निकाल रही है। इसके तहत पार्टी के नेता ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किसानों और ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे हैं। इसमें क्षेत्रीय विधायकों को भी शामिल किय गया है ताकि छोटी मोटी शिकायतों का निराकरण मौके पर ही किया जा सके। शुजालपुर में इस यात्रा की तैयारी के सिलसिले में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक जसवंत सिंह हाड़ा ने एक दृषिटहीन युवक से बदसलूकी कर दी। हाड़ा वहां एक भूमिपूजन कायर्क्रम में शामिल होने के बाद स्वल्पाहार कर रहे थे, तभी वह युवक समस्या लेकर उनके पास आया। उसका यह कहना है कि दस साल से आप सरकार में है फिर भी समस्या हल नहीं हो रही है, विधायक को बुरा लग गया। उन्होंने उस दृष्टिहीन को फटकार दिया और उसे कलेक्टर के पास जाने का फरमान सुना दिया जो हर मंगलवार को जनसुनवाई करते हैं। उनका यह बर्ताव वहां मौजूद लोगों ने कैमरे मे कैद कर लिया। यह वीडियो पहले सोशल मीडिया पर फिर इलेक्ट्रानिक मीडिया पर सुर्खियां बोटरने लगा तब विधाय़क को अपनी गलती का अहसास हुआ। उन्होंने कहा कि पूरे घटनाक्रम को गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया है।
विधायक इस मामले को भले ही गलत प्रस्तुति बताते रहे लेकिन किसान आंदोलन के बाद उपजी स्थिति के चलते इस घटनाक्रम से वे परेशान हो गए। इसलिए वे भोपाल पहुंचे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर स्थिति स्पष्ट की। मुख्यमंत्री अमरकंटक रवाना होने से पहले कुछ समय के लिए हाड़ा से मिले। दोनों के बीच क्या बात हुई यह पता नहीं चल सका लेकिन यह माना जा रहा है कि हाड़ा ने अपनी ओर से सफाई दी।