दिग्विजय सिंह ने फसल बीमा दावा राशि में अनियमितता का आरोप लगाया
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 22 फरवरी। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की दावा राशि वितरण में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। पूर्व सीएम ने एक बयान में कहा कि उन्हें समूचे मध्यप्रदेश से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की दावा राशि वितरण में हो रही अनियमितताओं की लगातार शिकायतें आ रहीं थीं और किसान उनसे इस विषय में चर्चा करना चाह रहे थे जिसके लिए उन्होंने 21 फरवरी को ज़ूम मीटिंग के माध्यम से फसल बीमा की राशि वितरण के संबंध में मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों के किसानों के साथ विस्तार से संवाद स्थापित किया।
पूर्व सीएम ने बताया कि हाल ही में खरीफ 2020 की फसल की बीमा राशि वितरण में आ रही विसंगतियों को लेकर किसानों ने अपनी बातें रखी। फसल के नुकसान के सर्वे में फसल कटाई अनुप्रयोग के दौरान एक प्लाट के कुछ भाग की फसल को काटकर उसके दाने निकाल कर नुकसान का अनुमान लगाया जाता है और उसका पंचनामा, बीमा कम्पनी के अधिकारी, सरपंच और 4 किसानों के हस्ताक्षर के साथ होने की बाध्यता होती है तब ही नुकसान का सही सर्वे पूरी पारदर्शिता के साथ होता है लेकिन किसानों का आरोप है कि ज्यादातर गांवों में बिना सरपंच व किसानों के पंचनामा बनाया गया जिससे वास्तविक नुकसान के बारे में किसी को जानकारी नही है। असल बात ये है कि सरकार किसानों को वास्तिवकता से अवगत नही कराना चाहती है इसलिए उन्होंने फसल बीमा राशि वितरण में पारदर्शिता को नही अपनाया। किसको कितना फसल बीमा मिला है उसकी जानकारी किसानों के पास होने की बात तो बहुत दूर की है जिला प्रशासन तक के पास प्रभावित किसानों की जानकारी नही है। और बैंकों के पास भी जानकारी नही है तो बीमा राशि वितरण में पूरी तरह से पारदर्शिता का अभाव रहा है। प्रदेश के कई जिलों में एक ही गांव के कुछ किसानों को बीमा मिला जबकि उसी गांव के अन्य किसानों को बीमा नहीं मिला। फसल बीमा की गणना हलके के आधार पर की जाती है किंतु कई हलकों में अलग-अलग किसानों को समान नुकसान होने के बावजूद भी प्रति हेक्टेयर अलग-अलग बीमा की राशि मिली है। प्रदेश के अधिकतर किसानों का दो जगह प्रीमियम की राशि काटी है बैंक और कोऑपरेटिव सोसायटियों में। किंतु अधिकतर किसान को एक ही जगह से बीमा की राशि मिली है।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ज़ूम मीटिंग व फेसबुक लाइव के दौरान शामिल हुए सभी किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि जिन किसानों के साथ फसल बीमा राशि को लेकर गड़बड़ी हुई है वे लिखित में साक्ष्य के साथ उन्हें प्रेषित करें उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी फसल बीमा में हुई अनियमितता को लेकर उपभोक्ता फोरम जाएगी और बैंक से, बीमा कम्पनी से व सरकार से किसानों को उनका हक दिलाने के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ेगी।