जनसम्पर्क मंत्री श्री शुक्ल का गृह ग्राम ढेरा बना खुले में शौचमुक्त

Apr 06, 2016

भोपाल : रविवार, मार्च 27, 2016/ स्वच्छ भारत मिशन अभियान में रीवा जिले का ढेरा गाँव खुले में शौचमुक्त ग्राम बन गया है। यह ग्राम जनसम्पर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल का गृह ग्राम है। ढेरा ग्राम पंचायत के रहवासियों ने रविवार को श्री राजेन्द्र शुक्ल की उपस्थिति में ढोल-ढमाकों के साथ गौरव यात्रा निकाली।

श्री शुक्ल ने कहा कि आज का दिन ढेरा गाँव के लिये अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि हर घर में शौचालय बन चुका। उन्होंने सतत निगरानी करवाने की बात भी कही। जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि ढेरा गाँव के तालाब को सुन्दर और आकर्षक और गाँव को आदर्श बनाया जायेगा। श्री शुक्ल ने ग्राम पंचायत को स्वच्छ व प्रदूषण रहित बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ढेरा ग्राम पंचायत को नईगढ़ी माइक्रो सिंचाई परियोजना से सिंचित करवाया जायेगा। उन्होंने हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन की बाउण्ड्री वाल बनवाने तथा प्राथमिक पाठशाला भवन का पुनर्निर्माण करवाने की बात भी कही।

श्री शुक्ल ने 'स्वच्छ रीवा विन्ध्य मर्यादा' अभियान से संबंधित सीडी का विमोचन किया। उन्होंने कृषक भाईचारा अभियान में ऋण-पुस्तिका एवं किसान क्रेडिट कार्ड भी बाँटे।

Category: