जनसंपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
भोपाल : बुधवार, जनवरी 27, 2016/ परम्परागत हर्ष, उल्लास और उत्साह के साथ राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत वातावरण में रीवा में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह सम्पन्न हुआ। ऊर्जा, खनिज एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन भी किया। | |
श्री शुक्ल ने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत तथा समृद्धि संदेश वाहक के प्रतीक गुब्बारों को मुक्त आकाश में छोड़ा। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीद सैनिकों की विधवाओं से भेंट कर सम्मानित किया। श्री शुक्ल ने विभिन्न विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को पुरस्कृत किया। विभिन्न विभाग की झाँकियाँ भी निकाली गई। जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदर्शित मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी की चलित झाँकी का दर्शकों ने उत्साह के साथ स्वागत किया। समारोह में महापौर श्रीमती ममता गुप्ता, सांसद श्री जनार्दन मिश्रा साहित अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे। ग्राम सगरा में भोज में हुए शामिल गणतंत्र दिवस पर श्री राजेन्द्र शुक्ल ने ग्राम सगरा के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में बच्चों के साथ भोजन ग्रहण किया। उन्होंने सगरा स्कूल पहुँच मार्ग को रायपुर से कर्चुलियान पहुँच मार्ग से जोड़ने के लिये एक करोड़ रुपये की स्वीकृति की घोषणा की। उन्होंने शासकीय विद्यालय के लिये आठ एकड़ शासकीय भूमि नामांतरित करने के निर्देश दिये और बाउण्ड्री-वॉल निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के लिये भी कहा। इस दौरान विभिन्न जन-प्रतिनधि, विद्यार्थी और स्थानीय रहवासी उपस्थित थे। |