चौकीदार के बेटे ने एमपी हाईस्कूल की परीक्षा में किया टाप

May 16, 2019

खरी खरी संवाददाता 

भोपाल, 16मई। होनहार बिरवान के होत चीकने पात…इस कहावत को मध्यप्रदेश के सागर जिले के गौरझामर कस्बे के निवासी एक किशोर आयुष्मान ताम्रकार ने सच साबित कर दिखाया है। एक शादी हाउस में चौकीदारी करने वाले पिता के पुत्र आयुष्मान ने माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा में टाप किया है। उन्हें 500 में से 499 अंक मिले हैं।

आयुष्मान सागर के शासकीय बहुउद्देशीय उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र हैं और उन्होंने इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। उन्होंने गगन त्रिपाठी के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान पाया है। आयुष्मान के परिवार का जीवन अभाव और समस्याओं से घिरा हुआ है। आर्थिक संकट उनकी जिंदगी हिस्सा है। आयुष्मान के पिता विमल ताम्रकार एक विवाह घर की चौकीदारी करते हैं। उनके पिता विमल को विवाह घर की चौकीदारी से जो पैसा मिलता है, उसी से परिवार का उदर पोषण होता है। आयुष्मान की मां बरखा मजदूरी करके परिवार को थोड़ी मदद करती हैं। कई बार पिता की व्यस्तता होने पर आयुष्मान भी चौकीदारी करने जाता है। सागर के मोहननगर वार्ड की तंग गली में आधे कच्चे-पक्के मकान में रहने वाले आयुष्मान के घर आने-जाने वालों का मजमा लगा हुआ है। कोई उनके साथ सेल्फी लेना चाह रहा है तो कोई उनकी सफलता की कहानी जानने बेतब है। आयुष्मान अपनी सफलता से खुश हैं और सफलता का श्रेय गुरुजनों और माता-पिता को देते हैं। आयुष्मान अपनी जुड़वा बहन आयुशी के साथ पढ़ाई करता था, और वह अब इंजीनियर बनना चाहता है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा का नतीजा बुधवार को जब आया, तब आयुष्मान के पिता अपनी ड्यूटी पर थे। उन्हें बेटे की सफलता का पता चला तो वह खुशी से उछल पड़े। आयुष्मान की बहन आयुशी ने 10वीं की परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इस परिवार को अब चिंता हो रही है कि आयुष्मान का परीक्षा परिणाम आगे भी इसी तरह आता रहे इसके लिए बेहतर पढ़ाई की सुविधा कैसे उपलब्ध हो पाएगी।  

Category: