चुनाव आयोग की सख्ती से भी धन के उपयोग पर नहीं लग पा रही लगाम
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 2 नवंबर। चुनाव आयोग की तमाम सख्ती और सियासतदारों के ईमानदाराना दावों के बावजूद विधानसभा चुनाव में बड़े खेल हो रहे हैं। चुनाव में धन बल के उपयोग पर रोक नहीं लग पा रही है। बीते बीस दिन में चुनाव आयोग और पुलिस ने मिलकर सवा दो सौ करोड़ से ज्यादा की वह संपत्ति जब्त की है जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानी गई।
चुनाव आयोग ने चुनाव में धन बल का उपयोग रोकने के लिए काफी तैयारी की है। चुनाव आयोग निषप्क्ष चुनाव की तैयारी में पूरी ताकत से जुटा हुआ है। इसके लिए प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में उसने सुरक्षा बलों और जांच एजेंसियों के जरिए कड़ी चौकसी के साथ धरपकड़ शुरू कर दी है। चुनाव आयोग ने पिछले 20 दिनों में 25 करोड़ रुपए की नकदी के साथ सोना-चांदी, शराब और मादक पदार्थों सहित करीब 226 करोड़ रुपए की सामग्री पकड़ी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से विधानसभा चुनाव कराने के लिए पुलिस एवं जांच एजेंसियों द्वारा प्रदेश भर में लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा 9 से 29 अक्टूबर तक करीब 229 करोड 13 लाख रुपए की कार्रवाई की गई है। जो कि पिछले 2018 के विधानसभा चुनाव से तीन गुना है। हम बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में पुलिस एवं जांच एजेंसियों ने 72 करोड़ 93 लाख रुपए की कार्रवाई की गई थी। -कार्रवाई में 216 करोड़ की सामग्री जब्त जांच एजेंसियों द्वारा 9 से 29 अक्टूबर तक 226 करोड़ 13 लाख रुपए की कार्रवाई की गई है। इसमें 25 करोड़ 5 लाख रुपए नकदी, 36 करोड़ 99 लाख 40 हजार मूल्य की 19 लाख 57 हजार 696 लीटर अवैध शराब, 11 करोड़ 70 लाख 73 हजार 847 रुपए के मादक पदार्थ, 75 करोड़ 06 लाख 62 हजार 978 रुपए मूल्य सोना-चांदी एवं ज्वेलरी और 77 करोड़ 31 लाख रुपए मूल्य की अन्य सामग्रियां जब्त की गई है।