चुनाव आयोग की सख्ती भाजपा पर पड़ी भारी

Oct 29, 2018

खरी खरी संवाददाता  

भोपाल, 29 अक्टूबर। चुनाव आयोग का सख्त रवैया सत्तारूढ़ भाजपा पर भारी पड़ रहा है। पार्टी के विभिन्न आयोजनों को लेकर कांग्रेस की शिकायत पर भाजपा से जुड़े लोगों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले दर्ज हो रहे हैं।

पहले भाजपा समर्थित लोगों द्वारा संत सम्मेलन कराए जाने और उसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के शामिल होने पर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत हुई। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर आयोजक संस्था राजा भोज एकल समिति के अध्यक्ष राजेश तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। उन पर बिना अनुमति कार्यक्रम करने, बिना अनुमति ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग करने तथा धार्मिक कार्यक्रम के बहाने राजनैतिक कार्यक्रम करने पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ। इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संवित पात्रा द्वारा भोपाल में कांग्रेस के मुखपत्र नेशनल हेराल्ड के प्लाट पर बनी बिल्डिंग के सामने सड़क पर प्रेस कांफ्रेंस करने के मामले में भी एफआईआर हो गई। कांग्रेस ने इस मामले में भी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की थी। जांच के बाद पाया गया कि भाजपा ने दोपहर एक से तीन बजे के बीच उपरोक्त स्थान पर नुक्कड़ नाटक की अनुमति ली थी, लेकिन उस अनुमति की आड़ में 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर डाली। जांच के बाद भाजपा के मीडिया कार्डिनेटर और पूर्व आईएएस अफसर एसएस उप्पल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई।

भारतीय जनता पार्टी के चुनावी कार्यक्रम युवा संवाद टाउन हाल में स्कूली बच्चों को बुलाए जाने पर भी मामला दर्ज हो गया। इस मामले में शिकायत की जांच के बाद पाया गया कि कार्यक्रम में 15 साल की उम्र वाले बच्चों को भी बुलाया गया था। जांच के बाद भाजपा विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई।

Category: