ग्वालियर में गूर्जर समाज का महाकुंभ अंत में उपद्रव में बदल गया

Sep 25, 2023

खरी खरी संवाददाता

ग्वालियर, 25 सितंबर। समाज की विभिन्न मांगों को लेकर ग्वालियर में आयोजित गूर्जर समाज का महाकुंभ आखीर में उपद्रव में बदल गया। इसके चलते कलेक्ट्रेट परिसर में तोड़-फोड़ हुई। कई पुलिस कर्मी घायल हुए और पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

ग्वालियर के फूल बाग मैदान पर गूर्जर समाज का महाकुंभ आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के साथ भी सभा की अनुमति मांगी गई थी। कार्यक्रम के बाद शाम को समाज के लोग अपनी मांगों का ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट गए। अलग-अलग राज्यों से गुर्जर समाज लोग महाकुंभ के बाद यह कलेक्ट्रेट ज्ञापन देने पहुंचे थे। उस दौरान पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर भी ज्ञापन लेने के लिए पहुंच गए लेकिन भीड़ में शामिल कुछ लोग अक्रोशित हो गए। उसके बाद उन्होंने डेडीकेटेड तोड़कर कलेक्ट में अंदर जाने की कोशिश की और पुलिस बल कम होने के कारण उन्हें रोका नहीं जा सका। उसके बाद वह सीधे कलेक्ट्रेट के अंदर पहुंच गए।उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ कर डाली। उन्होंने जमकर पत्थर बाजी की। कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर, एसपी, नगर निगम कमिश्नर, एसडीएम समेत 50 से ज्यादा पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की गाड़ियां भी फोड़ दीं। कलेक्ट्रेट में घुसने पर जो सामने आया, उसे पीटा। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर वाहनों सहित दर्जनों सरकारी गाड़ियों को चकनाचूर कर दिया। कई पुलिसकर्मियों की पकड़कर मारपीट भी की गई। इसके बाद पुलिस ने अपनी सुरक्षा के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और बल प्रयोग किया। इस पूरी घटना में दर्जन भर पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

देश के विभिन्न राज्यों से गुर्जर समाज के लोग इस कार्यक्रम में एकत्रित हुए थे। इसमें पांच प्रमुख मांगों को रखा गया था। सबसे बड़ी मांग गुर्जर सम्राट मिहिर भोज को लेकर है। असल में ग्वालियर में पिछले दो साल से चिरवाई नाका पर लगी सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को विवाद के चलते टीन शेड से कवर कर दिया गया था। ये कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन और पुलिस ने की थी। इसी को लेकर गुर्जर समुदाय में आक्रोश है।वह लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Category: