गुना बस हादसे में सरकार की बड़ी कार्रवाई, कई बड़े अफसर हटाए गए

Dec 28, 2023

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 28 दिसंबर। गुना में हुए दर्दनाक बस हादसे में मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई हुई है। गुना के कलेक्टर, एसपी, आरटीओ सहित प्रदेश के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, प्रमुख सचिव ट्रांसपोर्ट विभाग को हटा दिया गया। आरटीओ को निलंबित कर दिया गया। यह पहला मौका है जब ऐसे हादसे के बाद कमिश्नर और पीएस तक हटाए गए हैं।

मामले में कार्रवाई से पहले सीएम मोहन यादव ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली। घटना को लेकर सीएम ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना न घटे प्रशासन इसका पूरा ध्यान रखेगा। इस तरह की घटना के पीछे जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। सीएम के निर्देश पर गुना कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बना दी जिसे चार दिन के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के गुना में हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया और कहा कि स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद करने में जुटा है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मोदी के हवाले से कहा, ‘‘मध्य प्रदेश के गुना में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं.’’उन्होंने कहा, ‘‘इसके साथ ही इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है’’

पुलिस के मुताबिक घटना रात करीब 9 बजे गुना-आरोन रोड पर हुई जब रॉन्ग साइड से आ रहा डंपर ट्रक यात्रियों को ले जा रही बस से टकरा गया। इसके बाद बस पलट गई और इसमें आग लग गई। इस भीषण बस हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताते हुए दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इसके साथ ही मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशी देने के निर्देश दिए गए हैं।गुना जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा कि घटना के समय बस में लगभग 30 से ज्यादा लोग सवार थे और उनमें से चार किसी तरह बस से बाहर निकलने में कामयाब रहे और घर चले गए। गुना कलेक्टर तरूण राठी ने कहा कि प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक संदेश में, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस घटना को "दुखद" बताया। उन्होंने कहा, "घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद मैंने कलेक्टर और एसपी (पुलिस अधीक्षक) से बात की और उन्हें राहत एवं बचाव अभियान शुरू करने का निर्देश दिया।" उन्होंने यात्रियों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया।

Category: