गर्मी के चलते मतगणना स्थल पर मेडिकल टीम, एंबूलेंस, फायर बिग्रेड भी तैनात रहेगी
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 28 मई। लोकसभा चुनावों की चार जून को होने वाली मतगणना के दौरान प्रचंड गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल पर मेडिकल टीम,एंबूलेंस और फायर ब्रिगेड पर भी तैनात की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी संसदीय क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारियों और सभी जिला कलेक्टरों को इसके लिए सख्त निर्देश दिए हैं। देश मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मतगणना की तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए।
लोकससभा चुनावों की मतगणना 4 जून को सुबह आठ बजे से प्रदेश के सभी मतगणना केंद्रों पर एक साथ शुरू होगी। मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीटों के लिए 52 जिलों में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। मतगणना सभी स्ट्रांग रूम केंद्रों पर होगी। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी तैयारियों की जा रही हैं। सभी रिटर्निग अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मतगणना स्थल की सुरक्षा, मतगणना परिसर में प्रवेश, गर्मी को देखते हुए एम्बुलेंस, दवाइयां, फायर ब्रिगेड आदि की व्यवस्था, मतगणना सूचनाओं का चक्रवार आदान-प्रदान, स्ट्रांग रूम से मतगणना केंद्र तक ईवीएम लाने- ले जाने, पोस्टल बैलेट की गणना आदि सभी व्यवस्थाएं अपनी निगरानी में कराएं।
मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए प्राधिकार पत्रधारी अधिकारियों, कर्मचारियों, मतगणना एजेंट, पत्रकारों व सुरक्षा कर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी। मतगणना केंद्र परिसर के बाहर भीड़ के प्रबंधन के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं करें। परिसर के बाहर व अंदर पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगाने और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। मध्य प्रदेश की 29 में से 27 सीटों पर ही भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। खजुराहो और इंदौर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी नहीं है। हालांकि दोनों ही दलों ने सभी काउंटिंग सेंटर पर अपने लोग तैनात रखेंगे और उन्हें पर्याप्त प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।