गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में नाव पलटने से 11 युवकों की मौत
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 13 सितंबर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। तालाब में प्रतिमा विसर्जन करते समय नाव पलट जाने से 11 युवकों की मौत हो गई। यह हादसा शहर के छोटे तालाब में पुलिस मुख्यालय के सामने बने खटलापुरा घाट के पास हुआ। राज्य सरकार ने सभी मृतकों के परिजनों को 11-11 लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है। भोपाल नगर निगम की ओर से भी दो-दो लाख का मुआवजा दिया जाएगा।
घटना की मजीस्टीरियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सभी युवक पिपलानी क्षेत्र के सौ क्वार्टर कालोनी के रहने वाले थे। नाव में 18 लोग सवार बताए जाते हैं। इनमें से 7 को बचा लिया गया है। हालांकि मरने वालो की संख्या 13 बताए जाने के कारण दो शवों की तलाश काफी देर तक जारी रही। लगातार बारिश होने के कारण राहत कार्यों में काफी दिक्कत आ रही थी। बरसात के कारण एक साथ इतने शवों की अंत्येष्टि में भी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
हादसे का विडियो भी सामने आया है, जिसमें 20 सेकंड का वह खौफनाक मंजर दिखाई देता है जब प्रतिमा विसर्जन के बाद अचानक हाहाकार मच जाता है। देखते ही देखते लोग पानी में डूबने लगते हैं। जान बचाने के लिए पानी पर हाथ पीटते हैं, आस-पास के लोग चिल्लाने लगते हैं, कुछ लोग बचाने के लिए भी पहुंचते हैं पर तब तक काफी देर हो चुकी होती है। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। खटलापुरा घाट के पास बड़ी संख्या में लोग गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए खड़े थे। इसी बीच करीब 18 लोग एक नाव पर गणेश की विशालकाय प्रतिमा लेकर तालाब के अंदर गए। उन्होंने प्रतिमा का विसर्जन भी कर दिया लेकिन कुछ ही सेकंड में उनकी नाव अनियंत्रित हो गई। समझा जा रहा है कि नाव पर ज्यादा लोगों के होने की वजह से वह अचानक पलट गई। नाव के पलटने के बाद उसमें सवार लोग तालाब में गिर गए। उन्हें बचाने एक और नाव पहुंची तो पानी में डूब रहे लोग उसमें सवार होने की कोशिश करने लगे। दूसरी नाव को चला रहा नाविक भारी भीड़ को देखते हुए पानी में कूद गया। सभी लोग दूसरी नाव पर चढ़ने लगे। इस दौरान दूसरी नाव भी पानी में डूब गई। पानी में डूब रहे लोग बचाओ-बचाओ की आवाज लगा रहे थे लेकिन बचाव नौका के उन तक पहुंचने में टाइम लग गया और 11 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान कुछ ऐसे भी लोग थे जो पानी में तैर सकते थे, उन्होंने अंदर जाकर लोगों को बचाने की भी कोशिश की। तीसरी नौका से कुछ लोगों को निकाला जा सका। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी इसके पीछे दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 11-11 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।गृह मंत्री बाला बच्चन का बयान, कहा जांच रिपोर्ट के बाद दोषियों पर होगी बड़ी कार्रवाई, जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके,दुखद हादसा है, सरकार की संवेदनाएं पीड़ितों के साथ,सुरक्षा की मानी चूक,सुरक्षा को लेकर नए निर्देश करेंगे जारी।
घटना के बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। एक ही मोहल्ले से जब एक साथ कई अर्थियां उठीं तो आसपास खड़े लोग भी अपने आंसू नहीं रोक सके। मरने वालों में 15 साल का एक मुस्लिम किशोर भी था। अर्थियों के साथ ही उसका जनाजा भी निकला तो लोग गमगीन हो गए। शहर के विधायक और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्द्धन सिंह, सहकारिता मंत्री डा गोविंद सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधायक विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, आरिफ मसूद सहित दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता घटना स्थल और मृतकों के घर गए। सभी का मानना था कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ।
मृतकों के नाम व पते
नाव हादसे में फरियादी निर्मल कुमार दास पिता दिलीप कुमार दास निवासी 1100 क्वाटर पिपलानी की रिपोर्ट पर नाव चलाने वाले (नाविक) आकाश बाथम एवं चंगु बाथम के विरुद्ध थाना जहांगीराबाद में अपराध क्रमांक 1033/19 धारा 304(A) भादवि० का पंजीबद्ध किया गया है। मृतकों के नाम व पते-
1-परवेज़ पिता सईद खान उम्र 15 साल निवासी 100 क्वाटर पिपलानी।
2-रोहित मौर्य पिता नंदू मौर्य उम्र 30 साल निवासी 100 क्वाटर पिपलानी।
3- करण पिता...... उम्र 16 साल निवासी 100 क्वाटर पिपलानी।
4- हर्ष पिता ..... उम्र 20 साल निवासी 100 क्वाटर पिपलानी।
5-सन्नी ठाकरे पिता नारायण ठाकरे उम्र 22 साल निवासी 100 क्वाटर पिपलानी।
6- राहुल वर्मा पिता मुन्ना वर्मा उम्र 30 साल निवासी 100 क्वाटर पिपलानी।
7- विक्की पिता रामनाथ उम्र 28 साल निवासी 100 क्वाटर पिपलानी।
8-विशाल पिता राजू उम्र 22 साल निवासी 100 क्वाटर पिपलानी।
9-अर्जुन शर्मा पिता......उम्र 18 साल निवासी 100 क्वाटर पिपलानी।
10-राहुल मिश्रा पिता ......उम्र 20 साल निवासी 100 क्वाटर पिपलानी।
11- करण पिता पन्नालाल उम्र 26 साल निवासी 100 क्वाटर पिपलानी।