गणित में मजबूत हो जाएं तो आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता: पीसी
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 23 दिसंबर। जनसम्पर्क एवं विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा राष्ट्रीय गणित दिवस के मौके पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद में आयोजित तारे जमीं पर कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में एसओएस बालग्राम के बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सचिव फैज अहमद किदवई भी उपस्थित थे।
मंत्री श्री शर्मा ने बच्चों से कहा कि गणित के विषय में मजबूत हो जाएं, तो उन्हें जीवन में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। श्री किदवई ने बच्चों को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम के जीवन के संघर्ष के बारे में बताया। मुख्य अतिथि गोविंद गोयल ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का आयोजन पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी और एक निजी न्यूज चैनल ने किया।
Category:
Share:
Warning! please config Disqus sub domain first!