खरगोन में बोले जेपी नड्डा- अब कमलनाथ का चैप्टर क्लोज कर दे जनता

Jun 30, 2023

खरी खरी संवाददाता

खरगोन, 30 जून। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ पर कारगिल चैप्टर पाठ्यक्रम से निकालने का आह्वान करते हुए जनता से कमलनाथ का चैप्टर क्लोज करने का आह्वान किया है।

मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर देश के विभिन्न हिस्सों आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत मध्यप्रदेश के खरगोन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जेपी नड्डा खरगोन पहुंचे थे। इँदौर से हेलीकाप्टर द्वारा खरगोन पहुंचे जेपी नड्डा ने रोड शो किया। उनके रोड शो में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। रोड शो के बाद जेपी नड्डा ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आई तो उसने विकास की गंगा रोक दी। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने संस्कृति और रीति नीति को बदल डाला। इसके लिए देश और प्रदेश की भाजपा सरकारें जिम्मेदार हैं। दोनों प्रो-एक्टिव सरकार हैं।  नड्डा ने कमलनाथ सरकार में हुए भष्ट्राचार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। नड्डा ने तत्कालीन कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय सेना का अपमान किया है। नड्डा ने कहा कि कमलनाथ के कार्यकाल में करगिल का चैप्टर ही बच्चों के सिलेबस से निकलवा दिया गया था। उन्होंने कहा कि नवम्बर में अब आपको कमलनाथ को चैप्टर से बाहर करना है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग मोदीजी से एयर स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं।

Category: