केसरिया वाहन में सभा स्थल पहुंचे पीएम मोदी
खरी खरी संवाददाता
झाबुआ, 11 फरवरी। जनजातीय सम्मेलन में शामिल होने मधप्रदेश के आदिवासी अंचल झाबुआ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैलीपैड से खुले केसरिया वाहन में रोड शो करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। प्रधानमंत्री का स्वागत जनजातीय परंपराओं और रीति रिवाजों से किया गया।
झाबुआ में हुए जनजातीय सम्मेलन की तैयारियां पिछले कई दिनों से जोर-शोर से की जा रही थी। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 12.20 बजे झाबुआ पहुंचे। प्रधानमंत्री का स्वागत जनजातीय रीति-रिवाज से किया गया। भगोरिया नृत्य जगह-जगह आयोजित हुआ। हेलीपेड से पीएम मोदी को विशेष वाहन से कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया। इस वाहन को केसरिया रंग से रंग दिया गया था। वाहन में आदिवासी परंपरा के फूल व कई आकृतियां बनाई थी जो आकर्षण का केंद्र थी। सभा स्थल पर उपिस्थतजनों का मोदी ने वाहन में घूम कर अभिवादन किया। उनके साथ मुख्यमंत्री डा मोहन यादव तथा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा भी रथ में संवार थे। अभिवादन के दौरान जगह-जगह पीएम पर फूलों की वर्षा की गई। मंच पर पहुंचने पर मोदी का आदिवासी झूनड़ी व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। तीर कमान भी भेंट की गई। सभा स्थल को झंडो व बैनरों से सजाया गया था। जनजातीय सम्मेलन में मध्य प्रदेश के अलावा गुजरात व राजस्थान के भी कार्यकर्ता शामिल हुए। सभा स्थल तक पहुंचने के लिए लोगों को अलग-अलग रास्तों से होकर पहुंचना पड़ा। इसके लिए अलग-अलग रूट बनाए गए थे। कई वाहनों को तो घुमकर सभा स्थल तक पहुंचना पड़ा। जिससे कई लोगों का तो कार्यक्रम शुरू होने के बाद भी आना चलता रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झाबुआ में करीब ढाई घंटे रूके।