केंद्रीय मंत्री और पदाधिकारी एमपी में बताएंगे मोदी सरकार की उपलब्धियां
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 7 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे विशेष जनसंपर्क अभियान में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय मंत्री अलग-अलग लोकसभाओं में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं।इसी कड़ी में पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव 8 जून को सागर एवं केन्द्रीय मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते मंडला, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी 8 जून को सीधी एवं 9 जून को सिंगरौली, केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली व भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल 8 जून को खंडवा, 9 जून को बैतूल एवं 10 जून को नर्मदापुरम, केन्द्रीय मंत्री श्री सोम प्रकाश एवं महाराष्ट्र सरकार के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार 8 जून को इंदौर, पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती पकंजा मुंडे 10 को जबलपुर, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीमती प्रिया सेठी 9 जून को सागर एवं 10 को विदिशा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव 8 जून को सागर प्रवास पर रहेंगे। राव प्रातः 10 बजे सागर में संपर्क से समर्थन के अंतर्गत रामसहाय पांडे, टीकाराम कोरी, राम सिंह, भीष्म जैन के निवास पहुंचकर उनसे भेंट करेंगे। दोपहर 12 बजे वरदान होटल में पत्रकार-वार्ता को संबोधित करने के पश्चात दोपहर 2 बजे पार्टी कार्यालय में सोशल मीडिया मीट को संबोधित करेंगे। सायं 4 बजे पदमाकर सभागार हॉल में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे एवं सायं 6 बजे अटल पार्क में विकास तीर्थ अभियान के अंतर्गत स्थानीय प्रतिनिधियों एवं मीडिया के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे।