कार्तिकेय ने राहुल गांधी पर केस दर्ज कराया

Oct 30, 2018

 खरी खरी संवाददाता  

भोपाल, 30 अक्टूबर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह ने मानहानि का केस दर्ज कराया है। राहुल गांधी ने एक दिन पहले इंदौर में एक रैली में भाषण के दौरान कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर लीक मामले में होना बताया था। इस पर पिता सीएम शिवराज सिंह और पुत्र कार्तिकेय दोनों ने ट्वीट कर कहा था कि राहुल गांधी माफी नहीं मांगेगे तो उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराएंगे। राहुल को 48 घंटे का समय दिया गया था, लेकिन यह अवधि बीतने के पहले ही कार्तिकेय ने भोपाल में अपने वकील के साथ जिला अदालत पहुंचकर राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज कराया। वहीं राहुल गांधी ने माफी तो नहीं मांगी लेकिन सफाई देते हुए कहा कि मप्र में इतने घोटाले हो गए हैं कि वो कन्फ्यूज हो गए थे किस घोटाले में किसका नाम है।

कार्तिकेय के वकील ने एस श्रीवास्तव ने कहा, कार्तिकेय चौहान ने राहुल गांधी के बयान के बाद उन पर मानहानि का केस दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि राहुल ने एक रैली के दौरान मुख्यमंत्री के बेटे का नाम पनामा पेपर मामले में लिया, यह आपराधिक इरादे से दिया गया एक आपत्तिजनक बयान है। इससे पहले राहुल ने अपने बयान पर सफाई दी थी। एमपी चीफ मिनिस्टर के बेटे का नाम पनामा पेपर मामले में लिये जाने पर सफाई देते हुये कहा कि उन्होंने गफलत में 'मामा जी' का नाम ले लिया था। उन्होंने कहा कि वे लगातार तीन राज्यों में दौरे कर रहे हैं और इसीलिए गफ़लत में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की जगह मध्यप्रदेश के मामा (मुख्यमंत्री) का नाम ले गया। गांधी ने एक निजी होटल में इंदौर के चुनिंदा पत्रकारों और संपादकों से बातचीत में ये बात कही। उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मैं मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लगातार दौरे कर रहा हूं, जिसमें मुझे तीनों ही राज्यों में हुये तमाम घोटालों के बारे में जानकारी लगी। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित इन तीनों ही राज्यों में इतने  घोटाले हुए हैं कि मैं गफ़लत में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के जिक्र की जगह  मामा (शिवराज सिंह चौहान) का नाम ले गया। 

कार्तिकेय द्वारा केस दर्ज कराए जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को भी उनके खिलाफ केस दर्ज कराना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि जिस तरह के घोटाले भाजपा शासित राज्यों में हो रहे हैं, उसे लेकर वे संघर्ष जारी रखेंगे, उन पर चाहे जितने केस लगा दिए जाएं।

 

 

 

 

 

 

 

Category: