कांग्रेस मुख्यालय पर लगे एक पोस्टर ने मचाई सियासी हलचल
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 26 जुलाई। कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय इंदिरा भवन के बाहर लगे एक पोस्टर ने प्रदेश की सियासी हलचल को और तेज कर दिया है। इस पोस्टर में भाजपा के दो विधायकों के कांग्रेस को समर्थन देने का जिक्र करते हुए दावा किया गया है कि कमलनाथ सरकार पांच साल चलेगी। यह पोस्टर न सिर्फ कांग्रेस में बल्कि पूरी सियासत में चर्चा का विषय बन गया है।
यह पोस्टर कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान और कई कार्यकर्ताओं द्वारा लगाया गया है। कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर के बाद सियासी गलियारों में सरकार चलने को लेकर फिर चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है, हालांकि अभी तक पोस्टर को लेकर किसी कांग्रेस नेता की प्रतिक्रिया सामने नही आई है। इस पोस्टर से सियासी हलचल इसलिए मची है कि प्रदेश में लगातार सियासी उथल पुथल चल रही है। भाजपा के दो विधायकों ने कांग्रेस सरकार को समर्थन भी दिया है। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अति उत्साह नज़र आ रहा है। इसका अंदाजा इस पोस्टर से बखूबी लगाया जा सकता है। पोस्टर में लिखा है कि सदन में फ़्लोर टेस्ट में दो भाजपा के विधायक के समर्थन प्राप्त कर ये साबित कर दिया की मध्य प्रदेश में जन हितेशी कमलनाथ सरकार पांच साल चलेगी। इस पोस्टर में राहुल प्रियंका और मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ कई कांग्रेस नेताओं का फोटो भी लगा हुआ है। इस पोस्टर ने एक बार फिर राजनैतिक गलियारों में नई बहस छेड़ दी है और सरकार के पांच साल चलने पर सवाल उठा दिए है। पोस्टर से साफ हो रहा है कि बीजेपी लाख कोशिश कर ले लेकिन कांग्रेस सरकार गिरने वाली नही और अपने पूरे पांच साल करेगी। हालांकि कांग्रेस नेता और मंत्री पहले भी इस बात का दावा कर चुके है। इस पोस्टर से एक बात और साबित हो रही है कि विधानसभा में जो हुआ उससे कांग्रेस में नया उत्साह आ गया है।