कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में भी अलापा जातिगत जनगणना कराने का राग
खरी खरी संवाददाता
भोपाल,18 अप्रैल। कई राज्यों की तरह कांग्रेस ने मध्यप्रदेश मे जातिगत जनगणना का राग छेड़ दिया है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं म.प्र. कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष , कांग्रेस के वरिष्ठ ओबीसी नेता अरूण यादव ने जातिगत जनगणना कराए जाने की मांग उठाई है। दो दिन पहले राहुल गांधी ने कर्नाटक में सभा के दौरान एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखाकर यह मुद्दा उठाया था।
भोपाल में मीडिया से बात करते हुए अरुण यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 18-20 सालों से यहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही है, जो पिछड़ा वर्ग के लोगों को मिलना चाहिए वह नहीं मिला है । उनहोंने कहा कि वर्ष 2011-12 में मनमोहन सरकार के समय जातिगत जनगणना का काम किया गया था। जनगणना पूर्ण हो चुकी थी सिर्फ आंकड़े जारी करने का काम बाकी था, लेकिन पिछले 10 साल से नरेंद्र मोदी हमारे देश के प्रधानमंत्री है, मोदी जी लगातार पिछड़ों की बात तो करते और चुनाव में पिछड़ों के नाम पर वोट भी मांगते है, मगर पिछड़ा वर्ग के लिए करते कुछ नहीं है। अरूण यादव ने आगे कहा कि हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहते है कि पिछले 9 साल में पिछड़ा वर्ग के लिए आपकी सरकार ने क्या किया वह बताएं। हमने जातिगत जनगणना कराई उस पर भी रोक लगाने का काम किया है। आखिर जनगणना के आंकड़े जारी क्यो नहीं किए जा रहे ? दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि आपने जो 50 फीसदी का आरक्षण कैप लगाकर रखा है उसे समाप्त करने में क्या परेशानी है? हम सब यह प्रधानमंत्री से जानना चाहते है कि आप जातिगत जनगणना के आंकड़े कब जारी करेंगें ? जो आरक्षण में 50 फीसदी का कैप लगा हुआ है उसे समाप्त करने के लिए आप क्या करेंगे। पिछड़ा वर्ग की आबादी के लिए आपका क्या एजेंडा और प्लान है यह देश की जनता को बताएं?