कांग्रेस ने बीजेपी का एक और विकेट गिराया, गिरिजाशंकर कांग्रेस में शामिल
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 11 सितंबर। मध्यप्रदेश में दोनों प्रमुख दलों सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्ष कांग्रेस के बीच सियासी होड़ लगातार बढ़ती जा रही है। एक दूसरे के नेताओं को तोड़ने और अपनी पार्टी में लाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने बीजेपी के पूर्व एमएलए गिरिजाशंकर शर्मा को तोड़कर भाजपा को चुनौती है। गिरिजाशंकर शर्मा नर्मदापुरम से कांग्रेस के प्रत्याशी भी हो सकते है। कांग्रेस ने बीजेपी का बड़ा विकेट गिराकर नई चुनौती दी है।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ नेताओं के दलबदल का सिलसिला तेज हो गया है। अपनी पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं को तोड़ने में कांग्रेस अभी बीजेपी से आगे चल रही है। कांग्रेस आए दिन बीजेपी के बड़े नेताओं को तोड़कर कांग्रेस में शामिल कर रही है। इसी कड़ी में गत दिवस बीजेपी के प्रमुख नेता और पूर्व एमएलए गिरिजाशंकर कांग्रेस में शामिल हो गए। गिरिजाशंकर शर्मा रविवार दोपहर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे थे। यहां पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। नर्मदापुरम की राजनीति में खासा दखल रखने वाले गिरिजाशंकर शर्मा दो बार विधायक रह चुके हैं। वह नर्मदापुरम के मौजूदा विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा सीतासरन शर्मा के बड़े भाई हैं। वह दो बार नगर पालिका अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही भाजपा से इस्तीफा दे दिया था।