कांग्रेस का दावा सरकार बनी तो घोटालेबाजों को जेल भेजा जाएगा
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 14 अक्टूब। विधानसभा चुनाव के मैदान में बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोंक रहे हैं। रोज के इस दंगल में दोनों ओर से नए नए मुद्दों लाकर एक दूसरे पर वार किया जा रहा है। बीजेपी ने जहां कांग्रेस पर लाड़ली बहना जैसी योजनाएं बंद करने की साजिश करने का आरोप लगाया है, वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर 18 साल की सरकार में सिर्फ घोटाले करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने दावा किया है कि पार्टी की सरकार बनने पर घोटालेबाजों को जेल भेजा जाएगा।
मप्र कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शोभा ओझा ने दिल्ली में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के शासन में मध्य प्रदेश ने 18 सालों में भयानक बेरोजगारी, छात्रों की आत्महत्याओं और घोटालों का शर्मनाक युग देखा है। मध्य प्रदेश में हर चीज में 50 प्रतिशत का भ्रष्टाचार है। मध्य प्रदेश के युवाओं के भविष्य को भ्रष्ट शिवराज सरकार ने बर्बाद कर दिया है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर घोटालेबाजों को जेल भेजा जाएगा और युवाओं के भविष्य को संवारा जाएगा।महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा शोभा ओझा ने कहा कि मध्य प्रदेश में बेरोजगारी बहुत बड़ा मुद्दा है। आज मध्य प्रदेश का युवा पूरी तरह से बर्बाद है। भाजपा सरकार के संरक्षण में तमाम माफिया फलते-फूलते रहे। जिसका नतीजा व्यापम घोटाला, नर्सिंग भर्ती घोटाला, पुलिस कांस्टेबल भर्ती घोटाला, शिक्षक भर्ती घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला था। तमाम सरकारी नौकरियां घोटालों की भेंट चढ़ गई। 2022 में एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में करीब 40 लाख युवा रजिस्टर्ड थे और उसमें से सरकार केवल 21 को नौकरी दे पाई। हालात यह हैं कि मध्यप्रदेश में भर्ती परीक्षा होती ही नहीं हैं, यदि परीक्षाएं हो भी जाती हैं तो उनके परिणाम नहीं आते हैं, परिणाम आ भी जाते हैं तो उनमें घोटाला सामने आने के बाद प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य बर्बाद हो रहे हैं। मध्यप्रदेश में पटवारी के पद 15 लाख रुपये में और कांस्टेबलों के पद आठ लाख रुपयों में बेचे जा रहे हैं। शोभा ओझा ने कहा कि सरकारी नौकरी देने के मोर्चे पर पूरी तरह से विफल मध्य प्रदेश सरकार निवेश को आकर्षित करने में भी विफल रही है। मध्य प्रदेश में पिछले 18 सालों में निवेश के नाम पर कुछ भी नहीं आया है। ग्लोबल इन्वेस्टर मीट जैसे इवेंट्स में करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए गए, लेकिन निवेश के नाम पर कुछ नहीं आया। मध्य प्रदेश का युवा केवल सरकारी नौकरी नहीं, बल्कि प्राइवेट नौकरी से भी वंचित रहा। हर चीज में 50 प्रतिशत का भ्रष्टाचार है। ऐसे में कौन निवेशक आकर मध्यप्रदेश में निवेश करना चाहेगा। यह बेहद शर्मनाक है कि राज्य में 17 हजार छात्रों और बेरोजगार ने आत्महत्या की है।शोभा ओझा ने कहा कि मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा की हालत भी खस्ता है। राज्य में 70 लाख युवा ऐसे हैं, जो उच्च शिक्षा से वंचित हैं। यही नहीं, स्कूली शिक्षा की हालत बहुत ही दयनीय है। मध्य प्रदेश में 2621 स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं है। 7793 ऐसे स्कूल हैं, जहां केवल एक शिक्षक है, जबकि 50 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं। शोभा ओझा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 हजार से ज्यादा झूठी घोषणाएं कर चुके हैं। मध्य प्रदेश के युवाओं के भविष्य को लेकर कांग्रेस बेहद संवेदनशील है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी तो घोटालेबाजों को जेल भेजेगी और युवाओं का भविष्य संवारेगी। मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी जी ने भी पढ़ो-पढ़ाओ योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को हर माह 500 रुपये, कक्षा 9 से 10 तक के बच्चों को हर माह 1000 रुपये और 11 से 12 तक के बच्चों को हर माह 1500 रुपयों की स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके साथ ही पूरी शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ बनाया जाएगा।