करीना या प्रियंंका लोकसभा में भोपाल सेे होंगी कांग्रेस की प्रत्याशी

Jan 23, 2019

खरी खरी संवाददााता

भोपाल, 23 जनवरी। लोकसभा चुनाव में भोपाल सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी भोपाल के कांग्रेसियों की मांग के अनुसार करीना कपूर खान होंगी या फिर प्रियंका गांधी वाड्रा। या फिर हाईकमान भोपाल के कांग्रेसियों की मांग को अनसुना करते हुए अपनी मर्जी का प्रत्याशी उतारेगा। लेकिन यह तय है कि करीब चार दशक से भोपाल लोकसभा सीट जीतने की कोशिस में लगी कांग्रेस इस बार कुछ सियासी करिश्मा करेगी। कांग्रेस के एक नेता ने भोपाल लोकसभा सीट जीतने के लिए पार्टी के सामने वह रणनीति पेश की है कि कांग्रेस के साथ पूरी सियासत में चर्चा गर्म है। कांग्रेस के भोपाल के नेता योगेंद्र सिंह चौहान उर्फ गुड्डू ने भोपाल सीट से करीना कपूर को मैदान में उतारने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने अपने लेटर हेड पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को चिट्ठी भी लिखी है। वहीं कांग्रेस के ही कुछ कार्यकर्ताओं ने शहर में होर्डिंग लगाकर प्रियंका गांधी को लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाने की मांग की है।

भोपाल के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और प्रदेश सरकार में विधि विधि विधायी एवं संसदीय कार्य तथा जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के खास समर्थकों में गिने जाने वाले गुड्डू चौहान का दावा है कि अब भोपाल के नवाबी खानदान की बहू होने के कारण भोपाल के मतदाता करीना कपूर खान को समर्थन देंगे और कांग्रेस बीते करीब चालीस साल से हार रही सीट जीत सकती है। कांग्रेस नेताओं नेता ने ये भी तर्क दिया है कि पूर्व नेता मंसूर अली खान पटौदी की बहू होना भी करीना कपूर और कांग्रेस के फेवर में काम करेगा। बता दें कि पटौदी परिवार का भोपाल शहर से गहरा जुड़ाव है ऐसे में कांग्रेस नेता इसे लोकसभा चुनाव में भुनाना चाहते हैं। बता दें, 1991 में भोपाल से मंसूर अली खान ने चुनाव लड़ा था लेकिन उन्‍हें बीजेपी के सुशील चंद्र वर्मा ने 1 लाख से ज्‍यादा वोटों से हरा दिया था। उस समय राजीव गांधी सहित बड़े बड़े दिग्गज पटौदी  के प्रचार में भोपाल की गलियों में घूमे थे। उसके बाद भी भाजपा के गढ़ में सेंध नहीं लगा पाए थे।  

वहीं प्रियंका गांधी को प्रत्याशी बनाने के लिए होर्डिंग लगाने वाले प्रशांत गुरुदेव और उदयवीर सिंह का तर्क है कि प्रियंका गांधी ने इंदिरा गांधी की छवि है। कांग्रेस की ओर से जब वे मैदान में होंगी तो नई और पुरानी दोनों पीढ़ियों के वोटर समर्थन करेंगे। कांग्रेस के नेताओं का तर्क है कि हाल ही में विधानसभा चुनाव हारने के कारण भाजपा मन से कमजोर हो गई है और ऐसे में कांग्रेस से बड़ा और ग्लैमरस चेहरा मैदान में उतरने पर कांग्रेस को लाभ होगा।

 

Category: