कटनी की मेयर प्रीति सूरी की बीजेपी में वापसी
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 30 जनवरी। महाकौशल अंचल की दमदार नेत्रियों में शामिल कटनी की निर्दलीय महापौर प्रीति सूरी की बीजेपी में वापसी हो गई है। बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद प्रीति की पार्टी में वापसी कराई।
प्रीति सूरी कटनी ही नहीं महाकौशल की कद्दावर बीजेपी नेता हैं। वे कटनी से महापौर पद की प्रबल दावेदार थीं, लेकिन पिछले नगरीय निकाय चुनाव के दौरान पार्टी ने प्रीति सूरी को टिकट नहीं दिया। इसके बाद वह निर्दलीय चुनाव लड़ गई थीं। प्रीति ने बीजेपी उम्मीदवार को हराकर चुनाव जीत लिया। करीब छह महीने बाद फिर से प्रीति सूरी की पार्टी में वापसी हो गई है। भोपाल स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रीति सूरी ने फिर से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदरी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। प्रीति सूरी कटनी की कद्दावर नेत्री हैं। बीजेपी उम्मीदवार के लिए पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने वहां प्रचार किया था। इसके बावजूद प्रीति सूरी ने अपने बूते बीजेपी उम्मीदवार को हराया था। कहा जाता है कि पार्टी के कुछ नेताओं ने अंदर ही अंदर प्रीति सूरी का साथ दिया था। प्रीति सूरी कटनी में अच्छे मतों से मेयर चुनाव में जीत हासिल की थीं। जीत के बाद वह भोपाल आकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि प्रीति सूरी बीजेपी में शामिल हो जाएंगी।
प्रीति सूरी की बीजेपी में वापसी न सिर्फ कटनी जिले में बल्कि पूरे महाकौशल अंचल में बीजेपी की अंदरूनी राजनीति के समीकरण बदेलगी। इससे कई नेता प्रभावित होंगे। इनमें चुनाव में प्रीति का गुपचुप साथ देने वाले नेता और प्रीति का विरोध करने वाले नेता शामिल हैं।