ओवरटेक करने पर युवकों को पीटने वाले एसडीएम सीएम की नाराजगी के बाद सस्पेंड
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 24 जनवरी। गाड़ी को ओवरटेक करने पर युवकों को पीटने और पिटवाने वाले उमरिया जिले के एसडीएम अमित सिंह को सीएम मोहन यादव की नाराजगी के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। उमरिया कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य की रिपोर्ट पर शह़डोल कमिश्नर अभय वर्मा ने एसडीएम को सस्पेंड कर कमिश्नर कार्यालय मे अटैच करने के आदेश जारी कर दिए।
पिछले दिनों इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वाइरल हुआ जिसमें उमरिया जिले के बांधवगढ़ में पदस्थ एसडीएम अमित सिंह युवक को पीट रहे हैं। उनके साथ उनका ड्राइवर और अन्य लोग भी युवक को मार रहे हैं। घटना का वीडियो बनाने वाले को भी धमकाने की तस्वीर वीडियो में दिखाई दे रही है। घटना का कारण युवकों का एसडीएम की गाड़ी को ओवरटेक कर आगे निकल जाना था। सीएम डा मोहन यादव ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। मुख्यमंत्री ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा था कि बांधवगढ़ एसडीएम द्वारा दो युवकों से मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। एसडीएम को निलंबन का निर्देश दे दिया है। मध्य प्रदेश में सुशासन की सरकार है। प्रदेश में आमजन से इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम के सख्त निर्देशों के बाद प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हुए और उमरिया कलेक्टर ने रिपोर्ट बनाकर कमिश्नर को भेजी। उसके बाद एसडीएम अमित सिंह को सस्पेंड कर कमिश्नर आफिस में अटैच कर दिया गया। घायल युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल विकास दाहिया ने बताया कि वह तो मारपीट का कोई कारण जानता नहीं है। वे तो बस एसडीएम की गाड़ी से आगे निकल गए थे, जिसके बाद उनकी गाड़ी का पीछा करते हुए एसडीएम की गाड़ी पहुंची और उसमें सवार लोग उनके साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट करने लगे।