एमपी में मैदानी पुलिस कर्मचारियों को सोमवार से मिलने लगेगा वीकली आफ

Aug 05, 2023

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 5 अगस्त। मध्यप्रदेश में मैदानी पुलिस अमले को वीकली आफ  मिलना अब शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा पर अमल करते हुए पुलिस मुख्यालय ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) पुलिस मुख्यालय, भोपाल डी. श्रीनिवास राव द्वारा समस्त जोनल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक मध्यप्रदेश, पुलिस आयुक्त नगरीय, भोपाल/इंदौर को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि 28 जुलाई 2023 को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व में पुलिस परिवार समागम के दौरान मैदानी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश देने की मुख्यमंत्री जी की द्वारा घोषणा की गई है। इस संबंध में 4 अगस्‍त  को पुलिस महानिदेशक द्वारा ली गई वीडियो कांफ्रेसिंग में चर्चा के दौरान निर्देशित किया गया है। इसके तहत कानून व्यवस्था ड्यूटी में 24 घंटे तैनात रहने वाले मैदानी स्तर पर पदस्थ पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन का साप्ताहिक अवकाश 7 अगस्‍त  से दिया जावे।थाने में पदस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को रात्रि ड्यूटी करने पश्चात् पूरे 24 घंटे का अवकाश सप्ताह में एक बार देय होगा तथा साप्ताहिक अवकाश के उपभोग के बाद अगले कार्यदिवस में प्रातः गणना (09.00 बजे) वापस आमद देना होगा। पुलिस अधीक्षक अपने जिलों में थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश देने का रोस्टर तैयार कर पालन सुनिश्चित करेंगे। साप्ताहिक अवकाश के दौरान अधिकारी/कर्मचारी को जिले से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।प्रत्येक थाने में थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में उनसे तत्काल बाद के वरिष्ठ अधिकारी साप्ताहिक अवकाश के दौरान थाने के इंचार्ज थाना प्रभारी होंगे। यह सुनिश्चित किया जाये कि अनुभाग के अंतर्गत आने वाले थानों में से एक ही थाने के प्रभारी को साप्ताहिक अवकाश दिया जावे, सभी को एक साथ नहीं।

Category: