एमपी में महिला वोटरों का नाम लिस्ट में जुड़वाने चलेगा विशेष अभियान
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 4 सितंबर। मध्यप्रदेश में महिला वोटरों का नाम वोटरलिस्ट में जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिन जिलों में महिला मतदाताओं की संख्या कम है, वहां यह अभियान विशेष रूप से चलाया जाएगा। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा, ऊषा कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव व शासकीय स्कूल में पदस्थ महिला शिक्षकों की मदद ली जाएगी।
मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का खाका तैयार कर लिया है। प्रदेश में अब एक जनवरी 2025 की स्थिति में मतदाता सूची तैयार होगी। इसके लिए बूथ लेवल आफिसर घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम सूची में जोड़ेंगे। मतदाता सूची के साथ-साथ मतदान केंद्रों का भी भौतिक सत्यापन किया जाए और नए केंद्र बनाने के प्रस्ताव भेजे जाएं। बूथ लेवल आफिसर अनिवार्य रूप से मतदाताओं के घर-घर जाकर सत्यापन करें और प्रतिदिन की प्रगति की रिपोर्ट भी दें। सूची में ऐसे किसी भी व्यक्ति का नाम न हो, जिसकी मृत्यु हो गई हो। एक से अधिक स्थान पर दर्ज नाम को हटाने के साथ मतदाता परिचय पत्र की त्रुटियों में भी संशोधन की कार्रवाई की जाए। मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें और जो केंद्र जर्जर भवन में हैं, उनके स्थान पर नए केंद्र बनाने का प्रस्ताव भेजें। एक परिवार के सदस्यों का नाम एक ही मतदान केंद्र पर हो और 1,500 से अधिक मतदाता न हों, यह भी सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा नाम जुड़वाने मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे। इसके लिए अग्रिम रूप से आवेदन किया जा सकता है। नए मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से घर पहुंचाया जाएगा।
मतदाता सूची की कवायद
- मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में संलग्न किसी भी अधिकारी-कर्मचारी का तबादला अब संबंधित विभाग नहीं कर पाएगा।
- सूची के प्रारूप का प्रकाशन होने के बाद यदि सरकार को किसी अधिकारी-कर्मचारी का तबादला करना प्रशासनिक दृष्टि से आवश्यक है तो पहले भारत चुनाव आयोग से अनुमति लेनी होगी।
- उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 64,523 बूथ लेवल आफिसर तैनात हैं।
- इनमें अधिकतर शिक्षक, पटवारी, पंचायत सचिव आदि संवर्ग के कर्मचारी हैं।
- इसके अलावा कलेक्टर, अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं।