एमपी में बसपा मीरा कुमार को वोट देगी

Jul 13, 2017

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 13 जुलाई। राष्ट्रपति पद के लिए यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार को मध्यप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के भी वोट मिलेंगे। अपने चुनाव अभियान के लिए भोपाल पहुंची मीरा कुमार की मीटिंग में मप्र विधानसभा में बसपा के चारों विधायक मौजूद थे। जबकि यह मीटिंग प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय इंदिरा भवन में हुई थी। मतदान को लेकर बसपा की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी अभी तक नहीं की गई है लेकिन चारों विधायकों की पीसीसी में मौजदूगी ने यह साफ कर दिया है कि बसपा के चारों वोट मीरा कुमार के पक्ष में जाएंगे।

विशेष विमान से भोपाल आई मीरा कुमार ने प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय में विधायकों और सांसदों की बैठक में उनके पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि इस बार राष्ट्रपति का चुनाव विचारधारा  के आधार पर लड़ा जा रहा है और इसी आधार पर वे सभी से समर्थन मांग रही हैं। बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मीरा कुमार ने कहा कि देश पर एक विचारधाऱा थोपने की कोशिश की जा रही है। इसलिए सभी को एक साथ खड़े होना पड़ेगा। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कुमार ने कहा कि वे प्रगतिशील और महान भारत बनाने के लिए समर्थन मांग रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों को बराबर का सम्मान मिलना चाहिए। प्रेस और अभिव्यक्ति की आजादी पर भी बादल मंडरा रहे हैं। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी मौजूद थे।

Category: