एमपी में डेढ़ लाख का अमला कराएगा काउंटिंग, हर राउंड के बाद घोषित होंगे रिजल्ट
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 2 जून। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए हुई वोटिंग की 4 जून को होने वाली काउंटिंग में करीब डेढ़ लाख अधिकारियों कर्मचारियों का अमला तैनात किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात इससे अलग होगा। काउंटिंग प्रदेश के 29 जिला मुख्यालयों पर बनाए गए स्टांग रूम परिसर में होगी। इस बार हर राउंड की गिनती पूरी होने के बाद परिणाम घोषित होंगे और इसकी प्रमाणित प्रतिलिपि प्रत्याशी या उनके अधिकृत अभिकर्ताओं को भी दी जाएगी। इसके बाद ही काउंटिंग आगे बढ़ेगी।
पूरे देश के साथ मध्यप्रदेश में भी 4 जून को लोकसभा चुनाव की काउंटिंग की तैयारी पूरी हो गई है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 29 सीटों के लिए 52 जिला मुख्यालयों पर स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। काउंटिंग स्ट्रांग रूम परिसर में ही की जाएगी। काउटिंग के लिए लगाए जाने वाले अमले को हर तरह से प्रशिक्षित किया गया है। कांग्रेस ने हर चक्र की गणना के बाद परिणाम घोषित करने और उसके प्रमाणित प्रतिलिपि देने की मांग की थी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन का कहना है कि चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुरूप मतगणना की व्यवस्थाएं की गई हैं। हर चक्र की गणना के बाद उसके परिणाम घोषित करके प्रतिलिपि भी दी जाएगी। वेबकास्टिंग के माध्यम से मतगणना केंद्रों पर नजर रखी जाएगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मतगणना पर वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। ग्वालियर-चंबल अंचल की संवेदनशीलता को देखते हुए केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ राज्य का अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। गणना माइक्रो आब्जर्वर की निगरानी में अलग टेबल पर होगी। प्रदेश भर में मतगणना के लिए डेढ़ लाख अधिकारी-कर्मचारी लगाए गए हैं। मुख्यालय में पदस्थ अधिकारियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। पूरी मतगणना की वीडियो रिकार्डिंग होगी। डाक मतपत्र गणना 29 लोकसभा सीटों के मुख्यालयों पर होगी। इसमें वे डाक मतपत्र ही शामिल किए जाएंगे, जो मतगणना से पूर्व सुबह आठ बजे तक रिटर्निंग आफिसर को प्राप्त होंगे।