एमपी में अब किसानों के चालू खाते के दो लाख तक के कर्जे माफ होंगे
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 20 सितंबर। मुख्यमंत्री व मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा है कि हमारी ऐतिहासिक ऋण माफी योजना में अब हम 50 हजार के बाद चालू खाते के 2 लाख तक के ऋण माफ करने जा रहे हैं।
श्री नाथ आज मानस भवन में आर्थिक मंदी पर कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्षों और पीसीसी डेलीगेट के साथ चर्चा-चिंतन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश आज भयानक मंदी के दौर से गुजर रहा है और हमारे देश में होने वाले सभी निवेश बंद हो गये हैं। जीडीपी सबसे निचले स्तर पर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब केन्द्र की मोदी सरकार की अनुभवहीनता और गलत आर्थिक नीतियों का परिणाम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने नौ माह में हर मोर्चे पर गंभीर चुनौती और खाली खजाने के बीच परिणाम देने वाले काम किए हैं। आप सभी लोग पार्टी की ओर से मैदान में काम करने वाले लोग हैं आप छाती ठोक कर कहें की हमारी सरकार ने जो काम नौ माह में किया वह काम पंद्रह साल की भाजपा सरकार ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने नौ माह की सरकार के कामकाज का ब्यौरा देते हुए कहा कि हम सब लोगों के लिए अग्नि परीक्षा का दौर था। आपकी मेहनत पंद्रह साल के संघर्ष का ही नतीजा था कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी। उन्होंने कहा कि भले ही संवैधानिक प्रक्रिया के तहत विधायकों ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया लेकिन मेरा यह मानना है कि मुझे मुख्यमंत्री आप लोगों ने बनाया क्योकि जो विधायक जीत कर आया वह आपकी वजह से विजय हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती सरकार व्यापक पैमाने पर मनाने जा रही है।अगले माह 2 अक्टूबर से हम इसकी शुरुआत करेंगे। हमारी मंशा ही की संगठन के स्तर पर भी जोर शोर से गांधी जी की 150वीं जयंती मनाने का कार्यक्रम बनें। गांधी जी के विचारों दर्शनों और उनके सिद्धांतों को भी लोगों तक लेकर जाएं। इस देश में कांग्रेस ही एक मात्र पार्टी है जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मार्ग पर चल रही है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश के प्रभारी दीपक बावरिया ने अपने उद्बोधन में बताया कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने तय किया है पूरे देश में आर्थिक मंदी के कारण बेरोजगारी बढ़ रही है, हर क्षेत्र में गिरावट आ रही है, इसके खिलाफ सभी कांग्रेसजनों को अपने-अपने क्षेत्रों में आवाज उठानी है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150वीं जयंती पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी के 75वीं जयंती को भी मनाने का निर्णय लिया और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को जन-जन तक पहुंचाने का अभियान चलाना तय किया है। इसके आधार पर मध्यप्रदेश में हम सभी कांग्रेसजन पूरी शिद्धत के साथ हर गांव, ग्राम पंचायत जिलों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित करेंगे।जिसमें आप सभी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होना चाहिए।