एमपी बोर्ड की परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी, 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 25 मई। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकंडरी और हाई स्कूल की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। दोनों परीक्षाओं के
परिणाम की आज घोषणा कर दी गई। इसमें हायर सेकंडरी का रिजल्ट 58.75 फीसदी रहा तो दसवीं का रिजल्ट 66.47 रहा है। हायर सेकंडरी और हाई स्कूल की प्रावीण्य सूची भी जारी की गई हैं।दसवीं परीक्षा में 66.47 प्रतिशत लड़कियों ने बाजी मारी है, वहीं 60.2 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। बारहवीं परीक्षा में लड़कों का रिजल्ट 52 फीसदी रहा है
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने आज माध्यमिक शिक्षा मंडल के हायर सेकंडरी व हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम जारी किया। उन्होंने बताया कि इस बार हायर सेकंडरी की कला, वाणिज्य, गणित व विज्ञान की अलग-अलग प्रावीण्य सूची जारी की गई तो हाई स्कूल में भी टॉपरों की सूची जारी की गई। परमार ने कोविड के कारण दिए गए जनरल प्रमोशन की वजह से हायर सेकंडरी का रिजल्ट अपेक्षा के अनुकूल नहीं रहा है लेकिन हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम से वे संतुष्ट नजर आए हैं।
हायर सेकंडरी की प्रावीण्य सूची:
कला समूहः
मॉली नेमा, सोनाक्षी परमार, सविका वर्मा।
वाणिज्य समूहः
प्रिंसी, हनी जैन, यशवर्धन मरावी, अनिमिका ओझा, दिव्यांशी जैन, शहानवी सिंह राठौर, आयुषी जैन, आकाश पांडे, अविष्का सोनी।
बॉयोलॉजी समूहः
विकास द्विवेदी
गणित-विज्ञान समूहः
नारायण शर्मा, गौरव मौर्य, नितिन लोधी, प्राची पटेल।
हाई स्कूल की प्रावीण्य सूचीः
मृदुल पॉल रावत, प्राची गढ़वाल, तृप्ति, स्नेह लोधी, अनुभव गुप्ता, अभिषेक वर्मा, उन्नति अग्रवाल, आस्था सिंह राजपूत, राधा साहू, सुदीक्षा कटारे व प्रिया ठाकरे।