एमपी बीजेपी में लोकसभा की 29 सीटें जीतने की जिम्मेदारी सात नेताओं पर

Jan 17, 2024

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 16 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतने की जिम्मेदारी प्रदेश के सात प्रमुख नेताओं को सौंपी है। इनमें दोनों उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा, तीन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल और विश्वास सारंग, एक विधायक पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह तथा एक पराजित पूर्व मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा शामिल हैं। प्रदेश के 29 लोकसभा क्षेत्रों को सात क्लस्टर में बांटकर सातों नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा ने तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। मंगलवार को चुनावी तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल रहे। इस बैठक में मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों को 7 क्लस्टरों में बांटा गया है। हर क्लस्टर में औसतन तीन से चार लोकसभा सीटें होंगी। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ला, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विश्वास सारंग और प्रहलाद पटेल भी शामिल हुए।इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की कार्ययोजना और रणनीतियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। पार्टी ने प्रदेश को सात क्लस्टर में बांटा है। इनमें ग्वालियर संभाग, भोपाल संभाग, उज्जैन संभाग, इंदौर संभाग, जबलपुर संभाग और रीवा-शहडोल संभाग, सागर संभाग शामिल हैं। इन सभी क्लस्टर्स का प्रभारी मंत्रियों को बनाया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, ग्वालियर संभाग की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री और विधायक का चुनाव हारे डॉ. नरोत्तम मिश्रा को दी गई है। जबकि भोपाल संभाग की जिम्मेदारी मंत्री विश्वास सारंग, उज्जैन संभाग की जिम्मेदारी मंत्री जगदीश देवड़ा, रीवा-शहडोल की जिम्मेदारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला, इंदौर संभाग की जिम्मेदारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जबलपुर संभाग की जिम्मेदारी मंत्री प्रहलाद पटेल और सागर संभाग का प्रभारी विधायक भूपेंद्र सिंह को बनाया गया है। पार्टी ने सभी लोकसभा चुनाव के प्रभारियों और संयोजकों के नाम तय कर लिए गए हैं,

किस नेता के जिम्मे कौन सी सीटें

नरोत्तम मिश्रा--- मुरैना, ग्वालियर, भिंड, गुना

भूपेंद्र सिंह--- सागर, टीकमगढ़, दमोह खजुराहो

राजेंद्र शुक्ला--- रीवा, सतना, सीधी, शहडोल

कैलाश विजयवर्गीय --- इंदौर, उज्जैन, देवास, खरगोन,खंडवा

प्रह्लाद पटेल ---जबलपुर, मंडला,बालाघाट, छिंदवाड़ा

विश्वास सारंग --- भोपाल, नर्मदापुरम, विदिशा, राजगढ़, बैतूल

जगदीश देवड़ा --- मंदसौर, रतलाम,धार

शीघ्र इनकी घोषणा की जाएगी।

Category: