बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 29 आईएएस, 20 एसएएस अफसरों के तबादले
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 9 सितंबर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की नौकरशाही में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। सोमवार शाम को सामान्य प्रशासन विभाग ने 29 आईएएस और 20 एसएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए। इस फेरबदल के तहत जिला पंचायतों, अपर कलेक्टरों और विभिन्न विभागों में नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। प्रमुख बदलावों में मंदसौर, धार, डिंडोरी, सीधी, खंडवा, अलीराजपुर, छिंदवाड़ा और शहडोल जिलों के जिला पंचायतों में नए मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) तैनात किए गए हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, आईएएस और राज्य प्रशासनिक सेवा के कई वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। अमित तोमर को अपर सचिव कार्मिक सामान्य प्रशासन विभाग बनाया गया है। वहीं, जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थाल की संचालक सरिता बाला ओम प्रजापति को बनाया गया है। उद्यानिकी एवं प्रसंस्करण विभाग की उप सचिव जमुना भिडे को बनाया गया है। वहीं, भोपाल जिले में अपर कलेक्टर सिद्धार्थ जैन को बनाया गया है। मंदसौर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) के पद पर राजेश कुमार जैन की नियुक्ति की गई है, जबकि धार जिला पंचायत में अभिषेक चौधरी को सीईओ बनाया गया है। डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा को खंडवा और प्रखर सिंह को अलीराजपुर जिला पंचायत का सीईओ नियुक्त किया गया है। रोहित सिसोनिया को नगर पालिका निगम इंदौर में अपर आयुक्त, कुमार सत्यम को अपर कलेक्टर ग्वालियर, अभिषेक चौधरी को मुख्य कार्यपाल अधिकारी जिला पंचायत धार, ज्योति शर्मा को अपर कलेक्टर इंदौर, संदीप केरकेट्टा को उप सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, हिमांशु जैन को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी बनाया गया है।