एमपी के पूर्व डीजीपी ऋषि शुक्ला सीबीआई के नए चीफ

Feb 02, 2019

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 2 फरवरी। तीन दिन पहले मध्यप्रदेश सरकार द्वारा डीजीपी के पद से हटाए गए  1983 बैच के आइपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला सीबीआई के नए चीफ होंगे। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सीबीआई निदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति पर मोहर लगा दी है। यह नियुक्ति दो साल के लिए होगी। शुक्ला मध्य प्रदेश के डीजीपी पद से 29 जनवरी को हटाए गए थे और उन्हें राज्य सरकार ने  चेयरमैन मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग बोर्ड बनाया था।

सीबीआई निदेशक की दौड़ में पांच अधिकारियों के नाम चल रहे थे। इनमें पूर्व मध्य प्रदेश डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला (1983 एमपी कैडर), सीआरपीएफ प्रमुख आरआर भटनागर (1984 यूपी), एनएसजी प्रमुख सुदीप लखटकिया (1984 यूपी), राष्ट्रीय अपराधशास्त्र एवं विधि विज्ञान संस्थान के प्रमुख  जावीद अहमद (1985 यूपी) और बीपी आरएंडडी चीफ एपी माहेश्वरी (1984 यूपी) के नाम शामिल हैं।  केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि, दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम, 1946 की धारा 4 क (1) के अनुसार गठित समिति द्वारा अनुशंसित पैनल के आधार पर, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने ऋषि कुमार शुक्ला, आईपीएस (एमपी: 1983) की नियुक्ति को मंजूरी दी। श्री शुक्ला 1979 बैच के आईपीएस आलोक वर्मा का स्थान लेंगे जिन्हें हाल ही में तमाम विवादों के चलते निदेशक पद से हटा दिया गया था। आलोक वर्मा को हटाए जाने के बाद से सीबीआई प्रमुख का पद 10 जनवरी से ही खाली है। भ्रष्टाचार के आरोपों पर गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना के साथ वर्मा का टकराव हुआ था। वर्मा के हटाए जाने के बाद से एम. नागेश्वर राव अंतरिम सीबीआई प्रमुख के तौर पर काम कर रहे हैं। अंतरिम निदेशक के तौर पर राव की नियुक्ति के खिलाफ दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट में फिलहाल लंबित है।