एनपी प्रजापति बने नए स्पीकर, भाजपा का हंगामा

Jan 08, 2019

खरी खरी संवाददाता 

भोपाल, 8 जनवरी। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एनपी प्रजापति को मप्र विधानसभा का नया अध्यक्ष चुना गया है। विपक्षी दल भाजपा ने स्पीकर के चुनाव की सदन में अपनाई गई प्रक्रिया को अंसवैधानिक बताते हुए जमकर हंगामा किया। बाद में पार्टी ने सदन से वाकआउट कर राजभवन तक पैदल मार्च किया। पार्टी ने राज्यपाल को ज्ञापन देकर मामले की शिकायत की है और संवैधानिक रूप से स्पीकर का चुनाव कराने की मांग की है। हालांकि विपक्ष की गैर मौजूदगी में हुई वोटिंग में प्रजापति के पक्ष में 120 वोट पड़े।

भाजपा की ओर से विजय शाह ने स्पीकर पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। सदन की कार्यवाही शुरू होने पर प्रोटेम स्पीकर ने नियम पांच का हवाला देकर बिना वोटिंग के एनपी प्रजापति को विधानसभा अध्यक्ष घोषित किया। इस पर भाजपा ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। भाजपा ने वॉकआउट कर दिया। इसके बाद बसपा विधायक द्वारा वोटिंग की मांग करने पर प्रोटेम स्पीकर ने मत विभाजन कराया।प्रोटेम स्पीकर के फैसले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज का दिन लोकतंत्र के लिए काला दिन है। सदन से वॉकआउट करने के बाद शिवराज ने आरोप लगाया कि हमारे प्रत्याशी विजय शाह के नाम को प्रस्तावित करने का अवसर नहीं दिया गया। विरोध में भाजपा विधायकों ने विधानसभा से राजभवन तक पैदल मार्च निकाला।

भाजपा भले ही अपना स्पीकर नहीं बनवा पाई लेकिन यह तय हो गया है कि मध्यप्रदेश में राजनीति सदन के भीतर और सदन के बाहर शांतिपूर्वक नहीं चलेगी। मजबूत विपक्ष सत्तारूढ़ कांग्रेस को परेशान करता रहेगा।

Category: