उपचुनाव के लिए तैयारियां लगभग पूरी, कभी भी हो सकती है चुनाव की घोषणा 

Sep 22, 2020

खरी खरी संवाददाता 

 

भोपाल, 22 सितंबर। मध्यप्रदेश की 28 खाली विधानसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा अभी तक भले ही नहीं हुई है, लेकिन निर्वाचन आयोग चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। आयोग की तैयारियों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी हफ्ते चुनाव की तारीखें घोषित हो जाएंगी। आयोग ने फिलहाल 27 सीटों पर चुनाव कराए जाने की तैयारी की है। इन 27 विधानसभा क्षेत्रों वाले जिलों के कलेक्टरों सह जिला निर्वाचन अधिकारियों को आयोग की ओर से दिशा निर्देश जारी कर चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है। सभी 27 विधानसभा क्षेत्रों के सहायक निर्वाचन अधिकारियों को भी आयोग ने गाइड लाइन भेज कर सभी तैयारियां पूरी करने को कहा है। आयोग ने आरओ, एआरओ, डीआरओ के साथ साथ निर्वाचन सुपरवाइजरों के नाम भी घोषित कर दिए हैं। इन्हें बदलने के लिए अब सरकार को आयोग से अनुमति लेने होगी। मतदाता सूची के पुनरीक्षण के बाद आयोग ने इस संभावना का भी आकलन कर लिया है कि कोरोना संक्रमण के बीच में होने वाले इन उपचुनावों को लेकर आयोग को कितनी अतिरिक्त सुविधाओं के साथ आवश्यक पैसा खर्च करना होगा। फिलहाल प्रदेश में करीब औसत रूप से 1500 मतदाताओं के बीच में एक मतदान केंद्र बनाये जाने की व्यवस्था लागू थी,लेकिन कोरोना संक्रमण के बीच में होने वाले इन चुनावों में एक मतदान केंद्र पर सिर्फ 1000 मतदाताओं पर बनाये जाने की तैयारी भी आयोग ने पूरी कर ली है...अतिरिक्त मतदान केद्रों की व्यवस्थाओं, उनके चयन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है...आयोग को नये मतदान केद्र बनाने के बाद मतदाता सूचियों में भी परिवर्तन करना पड़ है...इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश के 27 विधानसभा के उपचुनाव में आयोग को करीब 50 से 54 करोड़ रूपये अतिरिक्त रूप से खर्च करने पड़ेंगे...इसके अलावा कोरोना संक्रमण के बीच में हो रहे उन उपचुनावों को लेकर सामाजिक दूरी का पालन कराने, मतदान केद्रों में सेनेटाईजर की व्यवस्था करने और मतदाताओं को मास्क वितरित करने का काम भी आयोग करेगा...।

Category: