उज्जैन इन्वेस्टर मीट में अंबानी-अडानी को न्यौता
खरी खरी संवाददाता
उज्जैन, 21 फरवरी। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में 1-2 मार्च को होने जा रही इन्वेस्टर्स समिति में शामिल होने के लिए देश के दिग्गज उद्योगपतियों अंबानी और अडानी को भी आमंत्रण दिया गया है। इस आयोजन को "रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव - 2024" नाम दिया गया है।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग के प्रमुख सचिव पी. नरहरि और मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम के एमडी नवनीत कोठारी ने तैयारी में जुटे अधिकारियों से कहा है कि इनवेस्टर समिट में कितने उद्यमियों को किस तरह आमंत्रित किया जा रहा है, समिट कहां होगी, अब तक कितने उद्यमियों से बात हुई हैं, कितने करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है, सारी जानकारियां अपडेट रहनी चाहिए। स्थानीय अधिकारियों से कहा गया है कि 1 मार्च को ही उज्जैन में विक्रम व्यापार मेला और विक्रमोत्सव का शुभारंभ भी होना है। क्या-क्या कार्य किए जाने हैं, इसकी लिस्ट बना लें। उद्यमी, उज्जैन में निवेश करें, इस बात पर विशेष ध्यान दें। आयोजन का एक पार्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम भी है। इस पर भी ध्यान दें। इंवेस्टर्स के सामने हमें उज्जैन एवं मालवा की सांस्कृतिक विरासत को साझा करना है। मालवा का फूड एवं अन्य विशेषताएं मेले के द्वारा परिलक्षित करना है।
नगर निगम को मेले के लिए बजट और अन्य सुविधाएं नगरीय प्रशासन संचालनालय द्वारा मुहैया कराई जाएंगीं। नवनीत कोठारी ने कहा कि इंवेस्टर्स समिट के लिए चयनित स्थान पर बड़ा-सा डोम बनाया जाएगा। इंवेस्टर्स के लिए बैठक की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। व्यापार मेले में एक सेक्टर उज्जैन का रखा गया है, जहां इलेक्ट्रानिक एवं आटोमोबाइल उत्पाद का प्रमोशन किया जाएगा। दूसरे अन्य सेक्टर में व्यावसायिक दुकानें, फूड जोन लगेगा। मेले में इलेक्ट्रानिक एवं घरेलू उपकरणों की खरीदी-बिक्री पर एसजीएसटी में छूट मिलेगी। इसका प्रावधान किया जा रहा है। पर्यटन विभाग मेले में खरीदी-बिक्री करने वालों को विशिष्ट मेहमान मानकर महाकाल मंदिर में दर्शन कराएंगा और अपनी होटलों में रहने को कमरे रियायती दर पर उपलब्ध कराएगा। परिवहन विभाग मेले में विक्रय होने वाले गैर-परिवहन वाहनों तथा छोटे परिवहन वाहनों पर पंजीयन शुल्क एवं रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट देगा। इसका प्रस्ताव मंत्री परिषद के समक्ष रखा जा रहा है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मेले में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं मार्गदर्शन शिविर लगाएगा।