उच्च शिक्षा विभाग का कैलेंडर जारी
भोपाल 24 मई। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2016-17 के लिए अकादमिक केलेण्डर जारी कर दिया गया है। आरंभिक कक्षाएँ प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के लिए एक से 13 जुलाई और द्वितीय चतुर्थ और छठे एक सेमेस्टर के लिए 2 जनवरी 2017 को लगेंगी। प्रथम तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के लिए 144 और द्वितीय, चतुर्थ और छठे सेमेस्टर के लिए 143 कार्य दिवस निर्धारित किए गए हैं।
प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के लिए शैक्षणिक एंव सतत समग्र मूल्यांकन 14 जुलाई से 7 नवम्बर तक, सी.सी.ई. कार्य सितम्बर के चौथे सप्ताह में, परीक्षा पूर्व तैयारी अवकाश 8 से 14 नवम्बर, प्रायोगिक परीक्षाएँ 15 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक, सेमेस्टर एवं एटीकेटी परीक्षाएँ 15 नवम्बर से 21 दिसम्बर, परीक्षा परिणाम की घोषणा 31 दिसम्बर 2016 तक, विद्यार्थियों के लिए सेमेस्टर ब्रेक 22 से 31 दिसम्बर तक, छात्र संघ गठन अगस्त-सितम्बर, खेलकूद और युवा उत्सव गतिविधियाँ अक्टूबर में और वार्षिकोत्सव तथा पुरस्कार वितरण फरवरी अंतिम सप्ताह या मार्च प्रथम सप्ताह में किया जायेगा।
द्वितीय, चतुर्थ एवं छठे सेमेस्टर के लिए शैक्षणिक एवं सतत समग्र मूल्यांकन 3 जनवरी से 25 अप्रैल 2017, सी.सी.ई. मार्च द्वितीय सप्ताह, परीक्षा पूर्व तैयारी अवकाश 26 से 27 अप्रैल, प्रायोगिक परीक्षाएँ 25 मार्च से 25 अप्रैल के बीच, सेमेस्टर एवं एटीकेटी परीक्षा 28 अप्रैल से 26 मई तक, परीक्षा परिणामों की घोषणा 15 जून 2017 और सेमेस्टर ब्रेक 27 मई से 30 जून 2017 तक रहेगा। सेमेस्टर ब्रेक में एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. शिविर लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।