इंदौर में व्यापारी की हत्या के खिलाफ बाजार बंद
इंदौर, 6 जून| इंदौर में बोहरा समाज के व्यापारी की हत्या के विरोध में शुक्रवार को प्रमुख व्यापारिक केंद्र सियागंज आधे दिन बद रहा। वहीं बोहरा समाज के व्यापारियों ने पूरे दिन अपना कारोबार बंद रखा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात सियागंज में हार्डवेयर कारोबारी जाकिर हुसैन अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे, उसी समय कुछ बदमाश सामान खरीदने के नाम पर पहुंचे। जाकिर हुसैन और उनका बेटा मुर्तजा ने दुकान खोली और सामान दिखाने लगे, उसी समय एक बदमाश उनकी पेटी से रुपये निकालने लगा। बदमाश की इस हरकत को जाकिर हुसैन ने देख लिया और उन्होंने विरोध किया तो दूसरे बदमाश ने उन पर चाकू से प्रहार कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, पिता को बचाने के लिए जब बेटा मुर्तजा सामने आया तो उसे भी बदमाशों ने चाकू मार दिया। इसके बाद बदमाश पेटी से सात हजार रुपये लूटकर ले गए, उधर बाप-बेटे की चीख सुनकर पास की दुकान के लोग वहां पहुंचे और घायल बाप-बेटे को गोकुलदास अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जाकिर हुसैन की मौत हो गई। बेटा मुर्तजा का इलाज जारी है।
बोहरा व्यापारी की हत्या से सियागंज व्यापारियों में आक्रोश है और उन्होंने शुक्रवार को आधे दिन अपना व्यापार बंद रखा, तो बोहरा व्यापारियों ने दुकानें ही नहीं खोलीं। बोहरा समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास कर रही है। पुलिस आसपास के दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज निकलकर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।