इंदौर में कानून व्यवस्था की समीक्षा कर सीएम ने दिए सख्त निर्देश
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 29 जून। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए गुंडे बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।इंदौर के कुछ इलाकों मे आपराधिक गतिविधियां बढ़ने से नाराज मुख्यमंत्री ने
शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रातः इंदौर की कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में एसीएस होम राजेश राजौरा, डीजीपी सुधीर सक्सेना, एडीजी इंटेलीजेंस आदर्श कटियार, पीएस मुख्यमंत्री मनीष रस्तोगी, ओएसडी मुख्यमंत्री अंशुमन सिंह सहित अन्य अधिकारी भोपाल से जुड़े। इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर, कमिश्नर पवन शर्मा, कलेक्टर इलैया राजा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी वर्चुअली उपस्थित रहे। बैठक में सीएम ने कहा कि गुंडे बदमाशों में पुलिस का खौफ रहे।आम जनता में पुलिस पर विश्वास होना जरूरी है।उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और नशा करने जैसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर तुरंत कार्यवाही की जाए।
गौरतलब है कि इंदौर की ट्रेजर कालोनी में गुंडों-बदमाशों-नशाखोरों से परेशान होकर लोग मकान बेच रहे हैं। ट्रेजर टाउन कॉलोनी के लोग मकान बेचने को मजबूर हैं और मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा रहे हैं। वजह है गुंडों, नशाखोरों से परेशानी, महिलाओं में असुरक्षा की भावना। मकान बिकाऊ के पोस्टर के वीडियो वायरल होने पर जागा प्रशासन, रात को चर्चा की और सुबह सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। गुंडों पर सख्ती से कार्रवाई कर लोगों में विश्वास जगाने की कार्रवाई के निर्देश।इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में आने वाली ट्रेजर टाउन कॉलोनी के ईडब्ल्यूएस टॉवर में यह हालात बने हैं। यहां की महिलाएं और बच्चियां खुद को रात को अकेले घर से निकलने से डरते हैं। स्ट्रीट लाइट तोड़ने, सीसीटीवी कैमरे तोड़ने और नशा करने वाले यहां-वहां बैठकर नशा करते रहते हैं। इन हालातों की वजह से ट्रेजर टाउन कॉलोनी में कई परिवारों ने मकान बेचने के पोस्टर लगा दिए हैं।