इंदौर की घटना पर सीएम हुए सख्त, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत

Apr 02, 2020

खरी खरी संवाददाता

इंदौर, 2 अप्रैल। मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना संदिग्ध की जांच के लिए गई मेडिकल टीम पर हमले की घटना को सीएम शिवराज ने बहुत गंभीरता से लिया है। उन्होंने मैदानी अमले की हौसला अफजाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं। पुलिस ने हमले के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। मेडिकल कर्मचारियों के हमले के बाद पुलिस ने हमला करने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी थी। वायरल विडियो में शामिल लोगों की पहचान की गई और फिर उनकी गिरफ्तारी की गई है।

दरअसल, बुधवार को इंदौर में एक महिला की जांच करने पहुंचे स्वास्थ विभाग की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया। इंदौर के ताटपट्टी भक्खल में हेल्थ वर्कर कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए एक शख्स की जांच करने गए थे। लेकिन स्थानीय लोगों ने उल्टे ही उनपर पथराव कर दिया। इस मामले में एक एफआईआर भी दर्ज की गई थी। स्थानीय लोगों का कहना था कि यहां कोई भी कोरोना पीड़ित नहीं है। इंदौर की घटना को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल लोगों की किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होने वीडियो संदेश में कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा उषा कार्यकर्ता, राजस्व अमला, नगरीय निकाय के कर्मचारी आप कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी रखें। आप की संपूर्ण सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना इंदौर में हुई है। उस घटना में शामिल सभी अराजक तत्वों को किसी भी कीमत में नहीं छोड़ा जाएगा। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है कुछ को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है। ऐसे लोग मुट्ठी भर हैं। पीड़ित मानवता को बचाने के लिए आपके काम में कोई बाधा डालेगा तो कार्रवाई होगी। किसी कीमत पर इन्हें नहीं छोड़ेंगे। लोगों की जिंदगी के लिए जरूरी है आप अपने काम में जुटे रहे। आपकी कर्तव्यनिष्ठा को प्रणाम। मैं और पूरा प्रदेश आपके साथ है।

Category: