इंजीनियरिंग शिक्षा संस्थान बना युद्ध का मैदान

May 17, 2016

गुना 17 मई। जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर, कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के गृह क्षेत्र राधौगढ़ स्थित जेपी यूनिवर्सिटी आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालाजी का कैंपस दो दिनों तक युद्ध का मैदान सा बन गया। इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे तृतीय और चतुर्थ वर्ष के छात्रों का आपसी विवाद खूनी झड़प में बदल गया। दोनों गुटों की ओर से लाठी-डंडों के साथ साथ धारदार हथियारों और लोहे के सरियों का उपयोग लड़ाई में किया गया। इसके चलते पुलिस बल को कैंपस मेंन सिर्फ डेरा डालना पड़ा बल्कि बल प्रयोग करके उपद्रवी छात्रों को खदेड़ना पड़ा। थर्ड और फोर्थ ईयर के छात्रों की इस खूनी जंग में अन्य कक्षाओं के छात्र डरे सहमे रहे और मौका पाते ही हास्टल छोड़कर अपने अपने घर चले गए। पर दिन तक उन्हें बिना वजह जागते हुए दहशत में रात और दिन काटने पड़े।

उपद्रव में तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए।  सोमवार देर शाम तक चले उपद्रव के बाद आखिरकार मैनजमेंट ने उपद्रवी छात्रोंके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी। पहली शिकायत छात्र अपूर्व वत्स कीओर से दर्ज कराई गई, जिसमें छात्र अर्जुन सिंह तोमर और विकास यादव कोआईपीसी की धारा 552, 294, 323, 506-बी, 34 के तहत आरोपी बनाया गया है।दूसरी शिकायत कॉलेज प्रबंधन की ओर से प्रमोद सिंह राजपूत ने दर्ज कराई, जिसमें छात्र अर्जुन सिंह तोमर को आईपीसी की धारा 294, 506 और 427 के तहतआरोपी बनाया गया है। इसी तरह तीसरी शिकायत में विकासमटोइया, पवन सिंह, अर्जुन सिंह, महेन्द्र सिंह को आरोपी बनाया गया है।

पिछले बताया जाता है कि छात्रों के दो गुटों के बीच किसी मुद्दे पर विवाद हो गया। इस पर फोर्थ इयर के सीनियर छात्रों ने थर्ड इयर के जूनियर छात्रों काहुक्का-पानी बंद कर दिया। उपद्रवी छात्रों ने कॉलेज मैस कर्मचारियों कोहिदायत दी, कि कोई भी थर्डइयर के छात्रों को खाना नहीं देगा। मारपीट मेंआंशिक रूप से घायल हुए जूनियर छात्र अपने हॉस्टल में भूख से तड़पते रहे।सोमवार दोपहर को जब यही छात्र खाना खाने मैस में पहुंचे, तो फिर से उनकीमारपीट शुरू कर दी गई। इसके बाद भारी मात्रा में पुलिस बल कैंपस पहुंचा औरशाम 4 बजे जूनियर छात्रों को खाना खिलाया जाने लगा। इस बीच फिर से उपद्रवीछात्र मैस में घुस गए और उन्होंने जूनियर छात्रों से मारपीट शुरू कर दी।पुलिस के सामने उपद्रवी छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों के साथ मारपीट किएजाने के बाद पुलिस को भी बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान लाठीचार्ज करउपद्रवी छात्रों को मैस से खदेडऩा पड़ा। मौके पर पहुंचे एएसपी सत्येन्द्रसिंह तोमर ने कॉलेज प्रबंधन को मैस के पास बुलाया और उपद्रवी छात्रों परमामला दर्ज कराने की गुजारिश की। इस दौरान गंभीर रूप से घायल हुए छात्रअनमोल पुत्र दीप सिंह सिक्ख को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। जबकिअन्य घायल छात्रों का उपचार साडा कालोनी स्थित अस्पताल में कराया गया। दोदिन से चला आ रहा कैंपस में कलह का ये सिलसिला सोमवार देर रात 11 बजे थमसका। हालांकि एहतियातन पुलिस बल रातभर कैंपस में तैनात रहा।

राधौगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का गृह नगर है। गुना भले ही छोटा सा जिला है लेकिन सिंधिया राजघराने की परंपरागत लोकसभा सीट होने और दिग्विजय सिंह का गृह नगर होने  के कारण यहां औद्योगिक विकास हुआ है। भारत सरकार के दो बड़े उपक्रम एनएफएल और गैल की इकाइयां राधौगढ़ के पास विजयपुर में स्थापित हैं। इसी के चलते देश के बड़े औद्योगिक घराने जेपी ग्रुप ने यहां पर इंजीनियरिंग विश्विविद्यालय खोला है। इसमें भी दिग्विजय सिंह का सियासी दबाव काम आया। देश के कई हिस्सों के छात्र यहां पर पढाई कर रहे हैं।

 

Category: