आदिवासी छात्रावास के बच्चों के लिए जहर बनी कटहल की सब्जी

Sep 19, 2023

खरी खरी संवाददाता

जबलपुर, 19 सितंबर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में कटहल की सब्जी खाने से एक आदिवासी स्कूल छात्रावास में सौ से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए। बच्चों को सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना गोरखपुर थाना अंतर्गत रामपुर के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्रावास की है।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्रावास में करीब 450 बच्चे रहते हैं। यहां रहने वाले बच्चों ने शाम को कटहल की सब्जी खाई थी। खाना खाते ही बच्चों को उल्टियां होने लगी। इसके बाद छात्रावास प्रबंधन ने तत्काल एंबुलेंस और निजी वाहन बुलवाए और बीमार बच्चों को अस्पताल भिजवाया। बीमार होने वाले बच्चों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि किसी एक अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाना और इलाज करना संभव नहीं था। कुछ बच्चों को शास्त्री ब्रिज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया तो कुछ बच्चों को विक्टोरिया और मेडिकल अस्पताल में भी इलाज के लिए पहुंचाया गया। सिविल सर्जन मनीष मिश्रा ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए कई बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आईसीसीयू में भर्ती किया गया है। बच्चों के परिजनों छात्रावास प्रबंधन पर मेनू के अनुसार खाना ना खिलाने के आरोप लगाए हैं। परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन बच्चों की ठीक से देखरेख नहीं करता और जब उनसे शिकायत करो तो वह सही ढंग से बात तक नहीं करते।घटनाक्रम की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य एवं खाघ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बच्चों से पूछताछ के साथ मैस के खाने की भी जांच की है।

Category: