आठ करोड़ में बनी भोपाल ताल की रिटेनिंग वाल सीएम के निर्देश पर तोड़ी जाएगी

Aug 02, 2016

भोपाल। लगभग आठ करोड़ की लागत से बनी तमाम विवादों से घिरी और एनजीटी के निशाने पर आई भोपाल के बड़े तालाब की रिटेनिंग वाल अब तोड़ी जाएगी। रिटेनिंग वाले तोड़ने के निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए हैं। सीएम ने कलेक्टर निशांत वरवड़े, निगम कमिश्नर छवि भारद्वाज और महापौर आलोक शर्मा को अपने बंगले पर बुलाकर रिटेनिंग वाल से संबंधित जानकारी ली। उसके बाद रिटेनिंग वाल देखने पहुंच गए और जायजा लेने के बाद वाल तोड़ने के निर्देश दे दिए। 

बड़े तालाब में एफटीएल से 50 से 200 मीटर अंदर तक रिटेनिंग वॉल बनाए जाने का मुद्दा लगातार विवादों में है। सिटीजंस फोरम सहित अन्य संगठनों ने इसे तालाब को समाप्त करने का षड्यंत्र बताया था। जुलाई के पहले सप्ताह में पहली तेज बारिश में ही रिटेनिंग वॉल के डूबने पर यह मुद्दा दोबारा चर्चा में आ गया। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर और महापौर तथा निगम के अफसरों को बुलाकर पूछा कि आखिर रिटेनिंग वॉल को लेकर इतना विवाद क्यों मचा है? इसकी सच्चाई क्या है? सूत्रों के अनुसार निगमायुक्त छवि भारद्वाज ने स्वीकार किया कि कुछ जगहों पर वॉल एफटीएल के भीतर बनी है। जुलाई में हुई पहली तेज बारिश में ही यह डूब गई और पानी इसके ऊपर से निकल गया। निगमायुक्त ने उन्हें यह भी बताया कि रिटेनिंग वॉल के निर्माण का मुद्दा मीडिया में आने के बाद वॉल का निर्माण रोक दिया गया था। केवल उस क्षेत्र में हम पौधरोपण के लिए तैयारी कर रहे थे। कलेक्टर निशांत वरवड़े ने भी उनकी बात का समर्थन किया।अधिकारियों की बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने रिटेनिंग वाल देखी और तोड़ने के निर्देश दे दिए। 

 

Category: