अमित शाह ने फिर नरोत्तम पर जताया भरोसा
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 2 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मध्यप्रदेश के कद्दावर पार्टी नेता और प्रदेश के जनसंपर्क तथा जल संसाधन मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा पर एक बार फिर भरोसा जताया है। अमित शाह ने डा मिश्रा को गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र की चुनावी जिम्मेदारी सौंपी है। इस क्षेत्र में 26 विधानसभा सीटें हैं। इसके पहले अमित शाह ने उत्तप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी डा नरोत्तम मिश्रा पर भरोसा करते हुए उन्हें 56 विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी थी। डा मिश्रा पार्टी अध्यक्ष के भरोसे पर खरे उतरे थे और 56 में से अधिकांश सीटों पर भाजपा की विजय हुई थी।
पार्टी अध्यक्ष द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद ही से नरोत्तम मिश्रा लगातार गुजरात के प्रभार वाले क्षेत्र में डटे हैं। समय बेहद कम होने के बाद भी उन्होंने सभी 26 विधानसभा क्षेत्रों का कम से कम एक एक राउंड दौरा पूरा कर लिया। उन्होंने पूरे सौराष्ट्र क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्तांओं को अपनी अनोखी संगठन क्षमता तथा कार्यशैली से अपना बना लिया है। अब स्थिति यह है कि सभी 26 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ता डा मिश्रा द्वारा बनाई जा रही चुनावी रणनीति के अनुसार काम कर रहे हैं। इसके चलते इन सभी सीटों पर भाजपा की जीत के आसार बढ़ते जा रहे हैं। इससे गुजरात के भाजपा नेता भी चमत्कृत हैं और उन्हें लग रहा है कि किस तरह एक गैर गुजराती नेता ने कुछ ही समय में पासा पलट दिया। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भी उन तक पहुंची रिपोर्टस के बाद डा मिश्रा की तारीफ की है।
डा नरोत्तम मिश्रा ने खरी खरी से बातचीत में कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने उन पर जो भरोसा जताया है, वे उस पर खरा उतरने की भरपूर कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव कहीं भी हो, उसके लिए कारगर रणनीति ही विजय तक ले जाती है। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि कार्यकर्ताओं को इतना सक्रिय कर दिया जाए कि वह जी जान से पार्टी के काम में जुट जाए और उन्हे इस काम में बेहद सफलता मिली है। इसलिए पूरे सौराष्ट्र में भाजपा का परचम लहराएगा।