अमित शाह का छिंदवाड़ा में ऐलान, कमलनाथ का अजेय गढ़ इस बार ढहा देंगे
खरी खरी संवाददाता
छिंदवाड़ा, 25 मार्च। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के अजेय गढ़ छिंदवाड़ा को फतह करने की रणनीति का आगाज करते हुए बीजेपी के दिग्गज नेता औऱ केंद्रीय गृह मंत्री शाह छिंदवाडा में जकर गरजे। छिंदवाड़ा के दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने इस बार छिंदवाडा की सातों विधानसभा सीटें जीतने का दावा किया।
गृहमंत्री अमित शाह ने छिंदवाडा को जीतने की रणनीति बनाई है। इसी कड़ी में वे एक दिन के दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे थे। छिंदवाड़ा में एक जनसभा में अमित शाह ने कहा कि इस क्षेत्र की सातों विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेंगे। 2024 में लोकसभा सीट भी जीतेंगे। उन्होंने मंच से कमलनाथ से सवाल भी पूछे। उन्होंने कहा कि सवा साल आपकी सरकार रही। जनता ने आपको मौका दिया। आपने क्या किया? इसका हिसाब-किताब दो। लूट-खसोट का काम किया। शिवराज सिंह जो योजनाएं शुरू कर गए थे, वह भी बंद करा दी। कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी, दोनों वादा करने के लिए ही हैं। वादे कभी पूरा नहीं करते हैं। भाजपा ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हारी सीटों पर अपनी रणनीति बनाई है। इसी कड़ी में महाविजय उद्घोष जनसभा का आयोजन छिंदवाड़ा में किया गया था। भाजपा किसी भी स्थिति में छिंदवाड़ा की सात विधानसभा और लोकसभा सीट जीतना चाहती है। इसके लिए रणनीति बनाने ही शाह छिंदवाड़ा पहुंचे। उन्होंने जनसभा में कहा कि कमलनाथ से पूछना चाहता हूं कि मध्यप्रदेश की जनता ने आपको एक मौका दिया था। आपने क्या किया? उसका हिसाब-किताब तो छिंदवाड़ा वालों को देना चाहिए। नया करने का तो छोड़ो, कमलनाथ ने भ्रष्टाचार से लूट-खसोट की है। कॉम्प्लेक्स सिंचाई योजना में सैकड़ों करोड़ रुपये का एडवांस पेमेंट कर दिया। वह भी किसी प्रक्रिया के बिना। उनके आसपास के लोग भी फंस गए। अगस्ता वेस्टलैंड के घपले-घोटालों में भी उनका नाम आया। आपने बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, दिया क्या किसी को?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, दोनों ने ही पिछले लोकसभा चुनावों में हुई 36 हजार वोटों की हार को याद दिलाया। हार का अंतर लगातार कम हुआ है। शाह ने कहा कि इस क्षेत्र में बहुत कम बार भाजपा जीती है। (सुंदरलाल) पटवा जी को एक बार जिताया था। पिछली बार 36 हजार वोट से हारे थे। अब की बार विधानसभा के चुनावों में सातों सीटें भाजपा को जीतना है। 2024 में छिंदवाड़ा सीट जीतना है। मध्यप्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाएंगे, यह संकल्प लीजिए।
अमित शाह के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी थे। बीजेपी नेताओं ने आज एकजुटता के साथ यह साबित करनी कोशिश की कि पार्टी किसी भी हाल में छिंदवाडा के अभेद किले को भेदना चाहती है।