अमरवाड़ा वोटिंग के लिए तैयारः भाजपा-कांग्रेस दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर
खरी खरी संवाददाता
छिंदवाड़ा. 9 जुलाई। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में 10 जुलाई को होने वाली वोटिंग की तैयारी पूरी हो गई है। सुबह सात बजे मतदान शुरू हो जाएगा जो शाम 6 बजे तक चलेगा। लोकसभा चुनाव की सियासी परछाई में हो रहे इस उप चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। भाजपा हर हाल में सीट जीतना चाहेगी ताकि यह संदेश जाए कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की छिंदवाड़ा सहित सभी 29 सीटें जीतना कोई तुक्का नही था। वहीं कांग्रेस के लिए इस सीट पर जीत पार्टी को संजीवनी दे जाएगी। पार्टी के दिग्गज नेता कमलनाथ के लिए यह सीट जीतना अपने अजेय गढ़ छिंदवाड़ा में हारने का गम भुला देगा। इसलिए प्रचार अभियान में पूरे क्षेत्र में सियासी घमासान मचा रहा।
अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोटिंग होनी है। इसे लेकर मंगलवार को शासकीय मॉडल स्कूल अमरवाड़ा से मतदान सामग्रियों का वितरण किया गया। इस उपचुनाव के लिए 332 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 56 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। मतदान केंद्र पर जिला निर्वाचन अधिकारी की निगरानी में मतदान सामग्रियों का वितरण किया गया। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल ने बताया कि मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा। विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 57 हजार 866 मतदाता हैं। इनमें से एक लाख 29 हजार 372 पुरूष, एक लाख 28 हजार 492 महिला और दो अन्य मतदाता हैं। कुल 332 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 62 सेक्टर अधिकारी (रिजर्व सहित) केन्द्रीय पुलिस बल की 3 कंपनियां और जिला पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। कुल 1485 मतदान कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। कुल 10 मतदान केन्द्र महिला प्रबंधकीय बूथ हैं। कुल 53 मेडिकल ऑफिसर की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान कराने के लिये मतदान दल सभी मतदान केन्द्रों में पहुँच गये हैं। मतगणना 13 जुलाई को होगी। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिये सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव परिणाम बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए भविष्य की राजनीति के लिहाज से अहम माने जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस इस सीट से बीजेपी के शासन में होने के बाद भी अगर चुनाव जीतती है तो पार्टी और कार्यकर्ताओं के लिए संजीवनी साबित होगी। इसके लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूरी ताकत झोंक दी है तो वहीं भाजपा के लिए भी ये सीट जीतना किसी चुनौती से कम नहीं है। इस उपचुनाव में जीत यह तय करेगी कि लोकसभा में सभी 29 सीटें जीतना कोई तुक्का नही था।इसलिए मुख्यमंत्री डा मोहन यादव सहित सभी दिग्गज अमरवाड़ा में डेरा डाले रहे। अब तक यह सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है. प्रदेश में सरकार होने के बाद भी अगर यह सीट बीजेपी अपने कब्जे में नहीं ले पाई तो एक बड़ा सवाल खड़ा होगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मतदाताओं से वोट करने की अपील की है।मतदाता जब मतदान करने जाएं तो मतदाता सूचना पर्ची के साथ 13 फोटो युक्त दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज जरूर लेकर जायें। क्यूआर कोड युक्त मतदाता सूचना पर्ची से मतदाता अपने मतदान केन्द्र का नाम, पता, क्रमांक, निर्वाचक नामावली में मतदाता क्रमांक राज्य और जिले का हेल्प लाइन नम्बर जैसी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर सकेंगे, लेकिन मतदान के लिए एक फोटोयुक्त दस्तावेज जरूरी होगा। यदि किसी मतदाता के पास मतदाता सूचना पर्ची नहीं है और उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, तो 13 फोटोयुक्त वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर मतदाता अपना मतदान कर सकेंगे।