अमरवाड़ा में सीएम की आभार रैली, कमलनाथ के गढ़ में सेंध की कवायद
खरी खरी संवाददाता
छिंदवाड़ा, 16 जुलाई। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव विधानसभा के प्रतिष्ठापूर्ण उपचुनाव में भाजपा को जिताने पर मतदाताओं का आभार व्यक्त करने मंगलवार को अमरवाड़ा पहुंचे। उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी थे। सीएम ने आभार रैली के साथ जबलपुर में होने जा रही रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के संदर्भ में चार जिलों के उद्योगपतियों के साथ अमरवाड़ा में बैठक भी की। यह इस बात का संकेत है कि सीएम और बीजेपी लोकसभा में छिंदवाड़ा और उपचुनाव में अमरवाड़ा जीतने के बाद भी कमलनाथ के गढ़ में औऱ सेंध लगाने की पूरी कोशिश करते रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी रणनीति के साथ कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा को ध्वस्त करने में जुटी है। इसी रणनीति के तहत छिंदवाड़ा जिले को तोड़कर नया जिला पांढुर्ना बनाया गया। लोकसभा और विधानसभा दोनों ही चुनावों में हर बार छिंदवाड़ा में हार का सामना करने वाली बीजेपी की रणनीति सफल हो रही है। पार्टी को सबसे बड़ी सफलता लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को पराजित करके मिली, जबकि कांग्रेसी प्रत्याशी के रूप में कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ चुनाव मैदान में थे। इसके बाद अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में मिली सफलता ने भाजपा नेताओं को बड़ी हाइप दे दी। अमरवाड़ा में पार्टी भले ही बहुत कम वोटों से और कमलनाथ के खास सिपहसालार को भाजपा में शामिल कर चुनाव लड़ाने से ही जीती है, लेकिन पार्टी नेतृत्व यह संदेश देने में सफल रहा कि कमलनाथ और उनका गढ़ अब अपराजेय नहीं हैं। इसलिए मुख्यमंत्री डा मोहन यादव सिर्फ एक उपचुनाव में जीत पर क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त करने पहुंच गए। सीएम ने अमरवाड़ा उपचुनाव में जीतने वाले कमलेश शाह को मंत्री बनाए जाने के सवाल पर कहा कि अभी विकास सबसे बड़ा मुद्दा है। सरकार उसी पर काम कर रही है, उसके बाद अन्य मुद्दों पर विचार होगा, अभी तो बहुत समय है।
मुख्यमंत्री ने रैली के माध्यम से मतदाताओं का आभार जताया। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अमरवाड़ा की जनता ने भाजपा पर जो विश्वास जताया है उसके लिए आज मैं जनता का आभार व्यक्त करने अमरवाड़ा आया हूं। इसके साथ ही अमरवाड़ा में ही रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की बैठक लेने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि हम विकास का खाका बनाने में लगे हुए हैं। इसलिए आज मैंने चार जिलों की समीक्षा भी की है। इन जिलों मे छिंदव़ाड़ा, बालाघाट, पांढुर्ना शामिल हैं। मुख्यमंत्री डॉ.यादव का अमरवाड़ा के ग्राम सकरवाड़ा आगमन पर गणमान्य नागरिकों ने फूल-मालाओं से आत्मीय स्वागत किया। विभिन्न संगठनों ने जगह-जगह मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इनमें बंजारा समाज, ग्रामीण मंडल, लोधी समाज, ऑटोमोबाइल यूनियन, विश्वकर्मा समाज, ठिलिया संघ, वंशकार समाज, ड्राइवर यूनियन, ठाकुर समाज, यादव समाज, सूर्यवंशी समाज, चौरसिया समाज, सोनी समाज, जैन समाज, मालवीय समाज, पंजाबी समाज, व्यापारी मंडल, नेमा समाज, चिरौंजी व्यापारी, गर्मेटा समिति, सचिव संघ, रोजगार सहायक संघ, सरपंच संघ, नगरपालिका कर्मचारी, नगरपालिका के अध्यक्ष एवं पार्षद व मेहरा समाज सहित अन्य संगठन शामिल थे।