अब बेटों लिए भी योजना लाने की तैयारी में शिवराज सरकार

Apr 20, 2023

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 20 अप्रैल। मध्य प्रदेश सरकार अब बेटियों के साथ बेटों की भी चिंता करेगी। वो बेटों के लिए भी एक योजना लाने जा रही है. नाम होगा-कौशल कमाई योजना। जून में ये योजना लॉन्च कर दी जाएगी। इसमें सरकार युवाओं को काम भी सिखाएगी और स्टायपेंड भी देगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को जानकारी दी कि जून माह में मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना बेटों के लिए लांच करेंगे। इस योजना में सरकार की ओर से तय संस्थान में काम सीखने पर युवाओं को 8,100 रूपये प्रतिमाह सरकार देगी।मुख्यमंत्री इस समय प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। उसी कड़ी में वे लाडली बहना योजना सम्मेलन में शामिल होने हरदा जिले के रहटगांव पहुंचे। वहीं उन्होंने बेटों के लिए भी योजना तैयार होने के बारे में बताया।  कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने लाडली बहना योजना को बहनों की जिंदगी बदलने की योजना बताया। सीएम ने कहा कि जून माह की 10 तारीख प्रदेश के लिए ऐतिहासिक होगी। इस दिन बहनों के खातों में एक हजार रूपये की राशि आने की शुरुआत होगी।मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना के पीछे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मुख्य उद्देश्य ये है कि राज्य की बहनों को वित्तीय सहायता प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जाए। इस योजना के तहत बहनों को हर महीने 1000 रुपये और साल भर में कुल 12000 रुपये दिये जाएंगे। इस योजना के माध्यम से राज्य की मध्यम वर्ग और गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करेगी। इसके माध्यम से प्रतिवर्ष महिलाओं को 12000 रूपए की आर्थिक सहायता धनराशि दी जाएगी। इस योजना को लेकर सरकार लगातार जनता के बीच जा रही है। ऐसे में कई जगह बेटों के लिए भी योजना बनाने की मांग उठ रही थी। इसलिए सीएम ने यह बड़ी घोषणा की है। 

Category: