अपना आरएसएस बनाएंगे कांग्रेस नेता
भोपाल, 30 मार्च। कभी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और देश के स्टार हाकी प्लेयर रहे असलम शेर खान अब सियासत के नए अंदाज में आ रहे हैं। काफी समय से कांग्रेस में हासिए पर कर दिए गए असलम शेर खान अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तर्ज पर राष्ट्रीय कांग्रेस स्वयं सेवक संघ (आरसीएसएस) बनाने जा रहे हैं।
भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए खान ने कहा कि यह धर्मनिरपेक्ष लोगों का संघ होगा। इसमें कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े और धर्मनिरपेक्ष लोगों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह समय की मांग है। कई लोग राजनीति दलों से सीधे तौर पर नहीं जुड़ना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस की विचारधारा के समर्थक हैं और उसके लिए काम करना चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिए ही आरसीएसएस एक प्लेटफार्म का काम करेगा। कांग्रेस के पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस को ऐसे संगठनों की ही जरूरत है, कोई पीके (प्रशांत किशोर) कांग्रेस का भला नहीं कर सकते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री खान ने कहा कि इस संघ की शुरुआत मप्र और छत्तीसगढ़ से होगी। लेकिन धीरे-धीरे इसका पूरे देश में फैलाव होगा।
असलम शेर खान के अनुसार उत्तर प्रदेश चुनाव में जिस तरह से जातियों और धर्म के नाम पर वोटों का ध्रुवीकरण किया गया, उसके चलते देश को ऐसे संगठन की जरूरत है, जैसा वे बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक इस बारे में पार्टी हाईकमान से कोई चर्चा नहीं हुई है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस हाईकमान उनके कदम का समर्थन करेगा।