सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी में खोला सौगातों का पिटारा

Dec 16, 2022

 खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 16 दिसंबर। शिवपुरी में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत स्वीकृति-पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सौगातों का पिटारा खोल दिया। शिवपुरी को नगर निगम बनाने की घोषणा के साथ शिवपुरी में टाइगर लाने का भी ऐलान कर दिया। एक तरफ सीएम ने जहां सौगातें बरसाईं वहीं दूसरी ओर भ्रष्ट अफसरों को मंच से ही सस्पेंड करने का काम भी किया।

मुख्यमंत्री ने शिवपुरी के कार्यक्रम में कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूँ कि शिवपुरी के विकास में हम कसर नहीं छोड़ेंगे। आज मैं अपने सभी बच्चों को आश्वस्त करता हूँ, अगली 15 अगस्त तक एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती हो जाएगी। बच्चों की जिंदगी में हम अंधेरा नहीं रहने देंगे। 12वीं में 75% अंक लाने पर आपको लैपटॉप मिलेगा। आज सीएम जनसेवा का कार्यक्रम है। आज ग्वालियर, दतिया, गुना, अशोकनगर के लोग भी हमसे जुड़े हैं। हमने प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन 17 सितंबर से यह अभियान चलाया था, इसमें अब तक 1,13,000 लोगों को स्वीकृति पत्र दिए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि शिवपुरी एक ऐतिहासिक और अद्भुत नगरी तो है ही, यह भगवान शिव की नगरी भी है और अब यहाँ शिवपुरी में टाइगर भी आने वाले हैं। शिवपुरी में बनने वाली गुजिया, चुकरा का कलाकंद, बेड़ईं-सब्जी, डाल-बाटी और चूरमा, प्रेम स्वीट की काजू कतली भी अद्भुत है। ये जनता की सरकार है। लोकतंत्र में कर्मचारी और अधिकारी के आप चक्कर न लगाएँ, इसके लिए हमने वॉर्ड और पंचायत में ही शिविर लगाए। मैं ग्वालियर संभाग के सात जिलों के सात लाख हितग्राहियों को बधाई देता हूँ।लोकतंत्र जनता का, जनता के लिए और जनता के द्वारा शासन होता है। हम सभी की ड्यूटी है कि जनता की सेवा करें। अच्छे अधिकारियों और कर्मचारियों को मैंने सराहा है। शिवपुरी में कुछ गड़बड़ हुई हैं, जिसकी जानकारी मिली है मुझे। मैं शिवपुरी के सीएमओ को सस्पेंड करता हूँ।

सीएम ने कहा कि कांग्रेसी तो आजकल मेरी आलोचना करते हैं कि मैं मंच से भ्रष्ट अधिकारियों को सस्पेंड करता हूँ। हम पैसा भेजते हैं जिससे जनता की बेहतरी हो, लेकिन इसे कोई हजम कर जाए, ये हम सहन नहीं करेंगे। राशन के बारे में मुझे पिछोर में शिकायत मिली है। एक अधिकारी राशन गप्प कर जाता है। मैं उसे सस्पेंड करता हूँ। गरीबों का राशन कोई खा जाए, उसे मामा नहीं छोड़ेगा।ये जनता का राज है, हम मिलकर काम करने का संकल्प लें।

 आज अनेक मांग विकास की आई हैं। एयरपोर्ट से झांसी रोड तक की सड़क को ठीक करने की मांग है, यह रोड जनवरी तक ठीक हो जाएगी। सनघटा डैम के काम में फॉरेस्ट क्लियरेन्स के कारण देर हुई है, इसका काम तेजी से किया जाएगा। हम सब मिलकर अच्छा शिवपुरी बनाएँ यह हमारी ड्यूटी है। विकास के लिए कूनो डैम बनना चाहिए। इसे बनाने के लिए सभी औपचारिकताएँ कर ली जाएंगी। समय आ गया है कि शिवपुरी को नगर निगम बना दिया जाए। शिवपुरी को नगर निगम बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। मैं शिवपुरी में सड़कों के लिए साढ़े आठ करोड़ रुपये स्वीकृत करता हूँ। शिवपुरी कैसे आगे बढ़े, इसके लिये हरसंभव प्रयास करेंगे।

Category: